कानपुर : कूड़ाघर कूडा खत्म कर बनाये जाएंगे सेल्फी प्वाइंट..

0

न्यूज जंगल डेस्क :- गुरुवार से पूरे प्रदेश समेत कानपुर (Kanpur) में अमृत महोत्सव के तहत महासफाई अभियान की शुरुआत हो गई है? कोपरगंज (Koparganj) से महापौर प्रमिला पांडेय ने फावड़ा व झाड़ू लेकर सफाई (Cleaning) अभियान की शुरुआत की, 75 घंटे के महासफाई अभियान में 258 खुले कूड़ाघरों को सेल्फी प्वाइंट में बदला जाएगा।

आपको बता दें कि महापौर ने बताया कि इस पूरे अभियान को तभी सफल बनाया जा सकता है,जब आम जनता इसमें सहयोग करें, शहर में कई स्थानों से गंदगी हटा कर इन्हें स्वच्छ बनाया जाएगा? वहीं नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन (Shivasharanappa GN)

ने बताया कि बड़े और छोटे डंपिंग स्थानों की सफाई (Cleaning )कर वहां सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे।

कूड़ा घरों को खत्म कर ये कार्य होंगे

  1. इंटरलॉकिंग
  2. पेड़ लगाना
  3. वॉल पेंटिंग
  4. वर्टिकल गार्डन
  5. फ्री चाय प्वाइंट
  6. सेल्फी प्वाइंट
  7. बैठने के लिए बेंच
  8. पौधों की नर्सरी
  9. अलाव स्थान

मिशन मोड में चलाया जा रहा अभियान?
बता दें कि शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक अभियान को सफल बनाने के लिए ट्रक, जेसीबी, टाटा मैजिक आदि संसाधनों की व्यवस्था की गई है? मिशन मोड में संचालित अभियान की रिकॉर्डिंग (Recording) और डॉक्यूमेंटेशन भी किया जाएगा! इसके लिए डीएसएलआर कैमरा, ड्रोन इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है!

ये भी पढ़ें:-: Maharashtra: 11 दिसंबर को भारत के सबसे बड़े हाईवे का उदघाटन, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *