कानपुर आईआईटी एक और मुकाम हासिल करने जा रहा

0

news jungal desk kanpur- नए-नए अभिनव शोधों के लिए विख्यात कानपुर आईआईटी एक और मुकाम हासिल करने जा रहा है। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक इंसान और कंप्यूटर के बीच कम्युनिकेशन स्थापित करने की भाषा सिखाने पर काम कर रहे हैं। कानपुर समेत आईआईटी कानपुर, एनआईटी पटना, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर, आईआईटी रुड़की और आईआईटी जबलपुर के साथ नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। नए कोर्स के लिए शिक्षक छात्र सभी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत की तिथि 7 फरवरी जबकि अंतिम तिथि 18 फरवरी होगी।

नए कोर्स की खूबी

आईआईटी कानपुर द्वारा शुरू नया कोर्स इंसानों और कंप्यूटर के बीच कम्युनिकेशन स्थापित करने की भाषा सिखाएगा। नया कोर्स नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ऑनलाइन होने वाला है। आपको बता दें नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग कंप्यूटर साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही हिस्सा है। इसकी मदद से कंप्यूटर को टेक्स्ट को समझने और इंसान की तरह बोलने की क्षमता प्रदान की जाती है।

see also-बहुत सारी ताकतें सिख समाज और हम लोगों में खाई पैदा करने में जुटीं’, पंजाब के सियासी रण में बोले राजनाथ सिंह

प्रत्येक वर्ग कर सकेगा जॉइन

संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जो भी छात्र या शिक्षक कोर्स ज्वाइन करना चाहे कर सकता है।इस कोर्स के दौरान बेसिक टेक्स्ड प्रोसेसिंग, स्पेलिंग करेक्शन, लैंग्वेज मॉडलिंग, पीओएस टैगिंग,टॉपिक मॉडल्स, इंफार्मेशन एक्सट्रैक्शन, टेक्स्ट क्लॉसिफिकेशन, सेंटिमेंट एनालिसिस, डॉयलॉगसिस्टम और ओपिनियन जैसे टॉपिक्स को पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स का फायदा ग्रेजुएट स्टूडेंट,पोस्ट डॉक्टोरल, रिसर्चर, यंग लेक्चरर में काम करने वाले वर्किंग प्रोफेशनल को होगा। इसकोर्स आईआईटी की वेबसाइट पर आवेदन करसकते हैं। स्टूडेंट या फकल्टी के लिए 500 रुपये फीस,इंडस्ट्री संबंधित या अन्य लोगों के लिए 1000 रुपये और विदेशी छात्रों के लिए 4200 रुपये फीस निर्धारित की गयी है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed