कानपुर-संक्रमण में गिरावट , 23 बच्चों सहित 98 पाॉजिटिव

0

न्यूज जंगल डेस्क . कानपुर। कोरोना संक्रमितों में थोड़ी गिरावट भले दर्ज हो रही है मगर बच्चों और बुजुर्गों में बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में 98 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं इसमें 23 बच्चे शामिल हैं हालांकि पांच बच्चे की पांच साल से कम उम्र के हैं बाकी पांच से 17 वर्ष उम्र के बीच हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक बच्चों को घर के किसी सदस्य से संक्रमण मिल रहा है। कांटेक्ट ट्रेसिंग में यह बात सामने आई है कि बच्चे की जांच कराने के बाद जब घरवालों के सैम्पल लिए गए तो बगैर लक्षणों वाले सामान्य सदस्य भी पॉजिटिव निकले।

इसलिए बच्चों को बेहद सावधानी के साथ घर से बाहर निकाले। अगर घर में किसी भी सदस्य को कोरोना का लक्षण है तो बच्चों से आइसोलेट हो जाएं। सीएमओ का कार्यभार देख रहे डॉ. एसके सिंह का कहना है कि कोमार्विड लोग अधिक अलर्ट रहें क्योंकि बाहर से संक्रमण घर के अंदर जा रहा है और बुजुर्ग इससे प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे भी केस मिल रहे हैं कि बजुर्ग लम्बे समय से घर के बाहर नहीं निकले और उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed