कानपुर बार एसोसिएशन का शुरू हुआ मतदान

0

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हुई। चुनाव में 21 पदों की कार्यकारिणी के लिए 83 प्रत्याशी मैदान में हैं। 5733 मतदाता 16 बूथों पर वोट डालेंगे। सभी बूथों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वोटिंग से पहले एल्डर्स कमेटी ने बूथों व बैरीकेडिग का निरीक्षण किया।

प्रत्याशियों को किया गया आगाह
एल्डर्स कमेटी ने सभी प्रत्याशियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। चुनाव को लेकर एल्डर्स कमेटी ने प्रचार व भोज आदि पर रोक लगाई है। चुनाव के एक दिन पहले सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए जोर लगाया।

3 स्थानों पर वोटिंग स्थल
कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान मतदान के लिए 3 स्थान बनाए गए हैं। मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। बार एसोसिएशन के मुख्य हाल, राम अवतार महाना हाल व कोर्ट भवन का भूतल मतदान स्थल बनाए गए हैं।

भारी संख्या में फोर्स तैनात
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर ने बताया कि 5733 मतदाताओं की सूची है। 5800 बैलेट मतपत्र छपे हैं। अध्यक्ष व महामंत्री पद के प्रत्याशियों के सामने सभी मतपत्र सील किए गए है। चुनाव को देखते हुए कचहरी में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। चुनाव के लिए 60 एआरओ बनाए गए हैं।

इन पदों पर इतने प्रत्याशी
-अध्यक्ष
 पद पांच प्रत्याशी है। इनमें रामेंद्र सिंह कटियार, नरेश चंद्र त्रिपाठी, राम सिंह गौर, प्रमोद कुमार द्विवेदी, अविनाश चंद्र बाजपेई दावेदार हैं।

ये भी देखे विपक्ष पर CM Yogi का तंज, बोले- हम दोबारा सरकार बना कर आएंगे, लेकिन ये तय है कि…
-महामंत्री पद के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें रामजी दुबे, देवेंद्र कुमार शर्मा, राम निवास सिंह, पवन कुमार तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव शशांक सिंह कटियार, प्रशांत कुमार बाजपेई, आदित्य कुमार सिंह अब्दुल अनीश शाह शामिल है।
-वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशी हैं। इनमें विश्वनाथ गुप्ता, कमल किशोर पाण्डेय, विजय शंकर रावत, अश्वनी कुमार आनंद, अनूप शुक्ला, अनिल कुमार शुक्ला, संजीव कुमार दुबे, कुलदीप कुमार सक्सेना, दीपक शर्मा व धीरज त्रिपाठी शामिल है।
-उपाध्यक्ष पद के लिए चार, मंत्री पद के छह, कोषाध्यक्ष पद के लिए आठ, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए 5 प्रत्याशी हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed