Joe Root के पास रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका, बनाने होंगे बस इतने रन

0

इंग्‍लैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट की नजरें एक खास रिकॉर्ड पर टिकी हुई हैं। जो रूट के पास एलिस्‍टर कुक के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। जो रूट आयरलैंड के खिलाफ उपलब्धि अपने नाम करना चाहेंगे।

News Jungal Desk: इंग्‍लैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर लगी हैं। रूट टेस्‍ट क्रिकेट में 11,000 रन पूरे करने से महज 52 रन दूर हैं। जो रूट 11000 रन पूरे करने वाले इंग्‍लैंड के दूसरे बल्‍लेबाज बन जाएंगे। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक इस आंकड़ें को पार करने वाले पहले अंग्रेजी बल्‍लेबाज हैं।

बता दें कि एलिस्‍टर कुक ने 2016 में भारत के खिलाफ चेन्‍नई टेस्‍ट में अपने टेस्‍ट करियर के 11,000 रन पूरे कर लिए थे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 252 टेस्‍ट पारियों में इस आंकड़ें को पार कर लिया था।

बता दें कि एलिस्‍टर कुक ने 161 टेस्‍ट में 33 शतक और 57 अर्धशतकों की मदद से 12,472 रन बनाए हैं। जो रूट ने अब तक 237 पारियों में 10948 रन बनाए हैं। 32 साल के रूट के पास सबसे तेज 11,000 टेस्‍ट रन पूरे करने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज बनने का मौका है।

जो रूट की कोशिश आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्‍ट मैच में अर्धशतक जड़ते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम करने की होगी। रूट फिर कुक से 14 पारी पहले ही 11,000 टेस्‍ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। बता दें कि जो रूट ने अब तक 129 टेस्‍ट में 29 शतक और 57 अर्धशतकों की मदद से 10,948 रन बनाए हैं। उनकी औसत 50.22 और स्‍ट्राइक रेट 56.13 का रहा है।

Read also: CBSE बोर्ड में फेल हुए 10वीं और 12वीं के कई स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने का मौलेगा मौका

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed