यूपी विधान परिषद के चुनाव में वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह की जीत

0

यूपी विधान परिषद की नौ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. यूपी विधान परिषद के चुनाव में वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीत गई हैं.

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते, सीतापुर में भी पवन सिंह चौहान की बंपर जीत

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीत चुके हैं. उन्हें 4,839 मत मिले हैं, वहीं सपा प्रत्याशी रजनीश यादव को 407 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं सीतापुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी के पवन सिंह चौहान ने 3755 मतों के साथ एमएलसी चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है.12/04/2022 11:21:31बस्ती सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत

बस्ती सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा को जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश को 5267 वोट मिले हैं वहीं सपा के संतोष यादव को 887 वोट मिले हैं. चुनाव में बीजेपी के सुभाष यदुवंश ने 4280 वोट से जीत दर्ज की है. 12/04/2022 11:06:57वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं

वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव जीत चुकी हैं. अन्नपूर्णा सिंह को कुल 4230 वोट मिले हैं. वहीं गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल चुनाव जीत चुके हैं. यूपी विधानसभा परिषद के चुनाव में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत देखने को मिली है. ऐसे में भाजपा की ओर से जीत का जश्न मनाया जा रहा है. 12/04/2022 10:48:16रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते, जौनपुर से ब्रजेश सिंह की हुई जीत

देवरिया-कुशीनगर सीट से बीजेपी के रतनपाल सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के कफील खान को हराया है. वहीं जौनपुर से बीजेपी ब्रजेश सिंह ने जीत हासिल की है. सपा के मनोज यादव को हराया है. रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीत चुके हैं. उन्होंने सपा के शंकर यादव सिंह को हराया है.12/04/2022 10:30:00वाराणसी पहले दौर के काउंटिंग में अन्नपूर्णा सिंह आगे

वाराणसी पहले दौर के काउंटिंग में अन्नपूर्णा सिंह आगे हैं, उन्हें 2058 वोट मिले हैं वहीं सुदामा पटेल को मिले 103 वोट, सपा के उमेश को 171 वोट मिले हैं.12/04/2022 10:26:50बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह जीते

बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह जीते. उन्होंने सपा के राजेश यादव को हराया है. वहीं लखनऊ-उन्नाव सीट से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान चुनाव जीत गये हैं. 12/04/2022 10:23:36भाजपा के रतनपाल सिंह ने कफील खान को हराया.

भाजपा के रतनपाल सिंह ने कफील खान को हराया.12/04/2022 10:14:10बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा के अमर यादव को हराया

बहराइचसीट बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है. बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा के अमर यादव को हराया है. 3188 वोटों से प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है.12/04/2022 10:08:21बहराइच सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

बहराइच सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी की जीत ने दर्ज की है.12/04/2022 10:08:19बहराइच सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

बहराइच सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी की जीत ने दर्ज की है.12/04/2022 09:24:31गोरखपुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की मतगणना

गोरखपुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की मतगणना चल रही है. 

ये भी पढ़ेंकानपुर : एस० जे० महाविद्यालय में मुफ्त टैबलेट, स्मार्टफोन का वितरण हुआ.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *