ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे में12 फीट 8 इंच के शिवलिंग मिलने का दावा, मुस्लिम पक्ष ने नकारा,

0

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान हिन्दू पक्ष की तरफ से सोमवार को करीब 12 फीट 8 इंच लंबा शिवलिंग नंदी के सामने मिलने का दावा किया गया है

न्यूज़जंगल नेटवर्क, कानपुर : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान हिन्दू पक्ष की तरफ से सोमवार को करीब 12 फीट 8 इंच लंबा शिवलिंग नंदी के सामने मिलने का दावा किया गया है. सर्वे का काम अब पूरा हो गया और अब कल यानी 17 मई को कोर्ट के सामने टीम की तरफ से रिपोर्ट रखी जाएगी. इधर, आज जो शिवलिंग मिला है उसे संरक्षित कराने के लिए वकीलों की टीम कोर्ट पहुंची है.

हिन्दू पक्ष ने किया शिवलिंग मिलने का दावा

हिन्दू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि भोले की नगरी में बाबा के दर्शन हर जगह होते हैं. उन्होंने कहा कि एक तालाब है, उसके बीच में जाने का रास्ता नहीं मिल पाया है, इसलिए वहां पर नहीं जा पाए हैं. हिन्दू पक्ष के वकील ने आगे कहा कि हमलोगों ने जो वादा किया था उसमें दावेदारी सफल रही है.

Gyanvapi Survey: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया है. सर्वे में शामिल वकील ने पहले दिन के सर्वे के बाद बताया था कि तीन कमरों में सर्प,

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चले सर्वे का काम खत्म हो गया है.  तीसरे दिन सर्वे टीम ने नंदी की मूर्ति के पास के कुएं की पड़ताल हुई. हिंदू हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन का दावा है कि कुएं के अंदर शिवलिंग मिला और वो कब्जे में लेने के लिए सिविल कोर्ट जा रहे हैं. हालांकि हिंदू पक्ष के दावे को मुस्लिम पक्ष ने खारिज कर दिया.

तीन दिन तक चला सर्वे, सारे सबूत कैद

ज्ञानवापी मस्जिद का सच कानूनी रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. सबूत तस्वीरों में कैद हो गए. तहखाने से लेकर गुंबद तक का तक का वीडियो तैयार हो गया. तीन राउंड में सर्वे का काम हो गया. अब सच का इंतजार है. आज सर्वे का फाइनल राउंड था. सुबह 8 बजते ही सर्वे टीम ज्ञानवापी बजते ही सर्वे टीम ज्ञानवापी मस्जिद पहुंच गई. आज बाकी बजे 20 फीसदी काम को खत्म किया गया.

दूसरे दिन गुंबद, नमाज स्थल और वजू स्थल का सर्वे

15 मई को दूसरे राउंड का सर्वे हुआ. दूसरे दिन भी चार घंटे सर्वे का काम चला, लेकिन कागजी कार्रवाई के कारण सर्वे टीम डेढ़ घंटे देर से बाहर निकली. राउंड -2 में गुंबदों, नमाज स्थल, वजू स्थल के साथ-साथ पश्चिमी दीवारों की वीडियोग्राफी हुई. मुस्लिम पक्ष ने चौथा ताला खोला. साढ़े तीन फीट के दरवाजे से होकर गुंबद तक का सर्वे हुआ. 

तीसरे दिन का सर्वे, शिवलिंग का दावा

आज तीसरे दिन करीब 2 घंटे का काम हुआ. आज सर्वे टीम नंदी के पास के कुएं से लेकर बाकी बचे इलाकों का मुआयना किया. फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी हुई. कोर्ट की सख्ती है. लिहाजा कोई भी पक्ष सर्वे पर खुल कर नहीं बोल रहा. अंदर क्या दिखा? क्या सबूत दर्ज हुए? लेकिन दबी जुबान

17 मई को सामने आयेगा ज्ञानवापी का सच

वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील ने सभी दावों को खारिज कर दिया है. दावे अपने-अपने हैं, लेकिन सच्चाई कोर्ट में ही सामने आएगी. कोर्ट कमिश्नर कल सेशंस कोर्ट में ही खुलेगी, फिर साफ होगा कि ज्ञानवापी का सच क्या है? तहखाने से क्या मिला? गुंबद की वीडियोग्राफी में क्या कैद है

किसी ने भी नहीं लीक की जानकारी: DM

सर्वे पूरा होने पर डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि सर्वे टीम के किसी भी सदस्य द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण की जानकारी लीक नहीं की गई है, कोर्ट ही सर्वे की जानकारी का संरक्षक है. एक सदस्य को कल लगभग कुछ मिनटों के लिए सर्वे टीम से हटा दिया गया था, बाद में सर्वे टीम का हिस्सा बना लिया गया था

ये भी पढ़ें : मोदी:लुंबिनी दौरे से पहले SSB और यूपी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई चौकसी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *