मोहम्मद शमी की चोट कितनी गंभीर? चोटिल कंधे की शेयर की तस्वीर…

0

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ झटका लगा है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी की जगह टीम में उमरान मलिक को शामिल किया गया है. शमी ने अस्पताल से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके बाद फैंस उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं

न्यूज जंगल हेल्थ डेस्क :- भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और शमी के कंधे में चोट है. शमी की जगह भारतीय वनडे स्क्वॉड में युवा पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) को शामिल किया गया है शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करी है । जिसमें वह अस्पताल में चेकअप कराते हुए दिखाई दे रहे हैं । शमी की अस्पताल वाली फोटो देखकर लोग उनकी जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं ।

मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 4 तस्वीरें शेयर करी है. इन तस्वीरों में वह अस्पताल में बेड पर लेटे हुए चेकअप कराते नजर आ रहे हैं । शमी के कंधे का चेकअप करते हुए महिला डॉक्टर को देखा जा सकता है और शमी पहली तस्वीर में लेटे हुए हैं जबकि तस्वीर में वह बैठे हुए हैं और इसी तरह तीसरी तस्वीर में महिला डॉक्टर उनके कंधे में इंजेक्शन दे रही हैं और शमी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने अपने करियर में चोट का कई बार सामना किया है और इससे बहुत कुछ सीखा भी है । उन्होंने अपने फैंस को मजबूती वापसी का भरोसा दिलाया है ।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए शमी
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए थे और अब उनका बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलना मुश्किल लग रहा है और शमी के कंधे की चोट कितनी गंभीर है और अभी इसका पता नहीं चल पाया है. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अब तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन के कंधों पर होगा ।

उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया वनडे में डेब्यू
32 वर्षीय मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से अभी तक 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट लिए हैं और वहीं 82 वनडे इंटरनेशनल मैचों में शमी के नाम 152 विकेट दर्ज हैं और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में शमी ने 24 शिकार किए हैं और शमी की जगह पर टीम में शामिल किए गए उमरान मलिक ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किरा था ।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या, बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed