देश के इन राज्यों में 10 जुलाई तक भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

0

मानसून अब पूरे देश में एक्टिव हो चुका है। प्रदेश के कई राज्यों में मौसम विबाग ने झमाझम बारिश की संभावना जताई है।

News Jungal Desk :– देशभर में मानसून एक्टिव होने के बाद से ही कई राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना जताई है। और IMD ने कई प्रदेशों में आज तेज बारिश होने की संभावना जाहिर की है। क्योंकि इस वक्त देश के कई राज्यों में मानसून की गतिविधियां चल रही हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारतीय राज्यों में मानसून पहले से ही एक्टिव हो चुका है। और जहां झमाझम बारिश हो रही है। जबकि अब उत्तर भारत की तरफ से भी मानसून आ चुका है। और ऐसे में राजधानी दिल्ली समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। और आज भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में इन राज्यों में अच्छी बारिश होने सकती है। और महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी तेज बारिश होने की संभावना हैं।

इसके अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश की संभावना है। जबकि पंजाब में भी 8 जुलाई तक अच्छी खासी बारिश होने के चांस हैं। और मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भी तेज बारिश की संभावना है। और मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दिया है।

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है। क्योंकि पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश के बाद लेडस्लाइड की घटनाएं भी हो रही हैं। जबकि आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है।

Read also : टमाटर ही नहीं कई सब्जियों के दाम आसमान पर अदरक और हरी मिर्च भी हुआ महंगा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *