न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर डॉक्टरों को यूंही नहीं धरती का भगवान कहा जाता है अगर वह चाह ले तो बेजान शरीर में भी जान डाल सकते हैं एक बार फिर से ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कानपुर के हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने आपको बता दें लक्ष्मी नाम की मरीज की अंदरूनी इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने आंत में गंभीर चोट आ गई जिसके बाद महिला दो दिनों तक बेहोशी हालत से वापिस ही नहीं आई तो मरीज को हैलट अस्पताल भेज दिए गया



जहां पर मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया जब डॉक्टर ने मरीज की परीक्षण किया तो मरीज की पूरे शरीर पर इंफेक्शन पाया गया जिससे उसका रक्तचाप बढ़ नहीं रहा था मरीज के फेफड़ों में भी गंभीर तरह का निमोनिया हो गया था उसके दोनों फेफड़े सफेद हो गए थे गंभीर इंफेक्शन होने की वजह से मरीज के गुर्दे भी काम करना बंद कर दिए थे।



ये भी देखे: यूपीःआज मुख्तार अंसारी का पेट्रोल पंप हुआ सीज,देखें रिपोर्ट
लेकिन हैलेट अस्पताल के डॉक्टरों ने 28 दिनों तक कड़ी मेहनत करके मरीज को ठीक कर दिया । आपको बता दें आज मरीज की वर्ल्ड से छुट्टी कर दी गई है मरीज एवं मरीज के परिजन दोनों ही बहुत खुश हैं एवं परिजनों द्वारा सभी डॉक्टर के बम पैरामेडिकल स्टाफ को नया जीवनदान देने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया