जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा 12 रक्तदान शिविर लगाए गए

0

Report: jagdeep Awasthi

Kanpur: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर पूरे देश में रक्तदान का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस क्रम में रक्तदान को प्रोत्साहित करने हेतु ट्रैन्स्फ़्यूज़न मेडिसिन विभाग जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज द्वारा आज दिनांक 17/09/22 को जनपद कानपुर, उन्नाव एवं औरैय्या के विभिन स्थानों पर रिकॉर्ड 12 रक्तदान शिविर लगाए गए। उ॰प्र॰ में किसी संस्थान द्वारा एक दिन में लगाए जाने वाले शिविरों की अधिकतम संख्या है।


प्राचार्य डॉक्टर संजय काला, उपप्रधानाचार्य डॉक्टर ऋचा गिरी, एवं मेडिकल कॉलेज के समस्त विभागाधयक्षों ने इन एतिहासिक कैम्प को सफल बनाने हेतु पूरे मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर, टेक्निशनएवं अन्यस्टाफ़ उपलब्ध कराया। इस पुनीत कार्य में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं विशेष रूप से तेरापंथ युवक परिषद का सराहनीय सहयोग रहा। ड़ा लुबना खान नोडल अधिकारी, ड़ा जे आर त्यागी सह आचार्य, ड़ा नम्रता निगम सहा आचार्य के कुशल नेतृत्व में 12 टीमें प्रातः 8:00 बजे रक्तदान शिविरों के लिए रवाना हुई। इस मेगाड्राइव में टीमों द्वारा कुल 464 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस में 52 यूनिट का जी॰एस वीएम मेडिकल कॉलेज के डाक्टर्ज़ का योगदान रहा। नैशनल मेडिकोस ऑर्गनायज़ेशन के द्वारा कराए गए 52 रक्तदान की प्रेरणास्रोत डॉक्टर सीमा द्विवेदी आचार्य स्त्री एवं प्रसूति विभाग रहीं।
इस अवसर पर संग्रहित रक्त को सरकारी चिकित्सालयों में भर्ती रोगियों ज़रूरतमंद रोगियों को स्टॉक रहने तक बिना प्रतिस्थानी रक्त लिए दिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *