भारतीय बागवानी विज्ञान अकादमी की आम बैठक हुई संपन्न

0

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में नौवीं भारतीय बागवानी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय बागवानी विज्ञान अकादमी की वार्षिक आम बैठक हुई संपन्न हुई। जिसमें क़ई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। आगामी तीन वर्षो के लिये समिति का भी गठन किया गया। छह समिति 2022-24 के लिए भविष्य की रूपरेखा तय करेगी। वार्षिक सम्मेलन में गठित की गई समिति में सीएसए कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया।

राष्ट्रीय समिति ने 4 एग्जीक्यूटिव काउंसलर घोषित किये,

कृषि वैज्ञानिकों में से बागवानी के लिए बनाई गई समिति में चार एग्जीक्यूटिव काउंसलर बनाये गये। जिसमे से डॉ एएस ढत्त्त पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना, डॉ शैलेंद्र राजन, निदेशक केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ, डॉक्टर प्रीतम कालिया आईएआरआई नई दिल्ली और डॉ बलराज सिंह पूर्व कुलपति कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर आदि को समिति का एग्जीक्यूटिव काउंसलर बनाए जाने की घोषणा की गई है।

ये भी देखे: थानेदार बोला अब मैं हूँ तुम्हारा बेटा,बुजुर्ग को दिया आश्वासन

उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किये गये वैज्ञानिक

अकादमी के अध्यक्ष पदम श्री डॉक्टर के एल चड्ढा ने बैठक की अध्यक्षता की। फल उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोफेसर बीएन हजारिका अरुणाचल प्रदेश, डॉ आ ए कौशिक उदयपुर राजस्थान, डॉक्टर हरविंदर सिंह पंजाब, डॉ संजय कुमार द्विवेदी निदेशक डीआरडीओ नई दिल्ली , डॉक्टर हरे कृष्णा बनारस, डॉक्टर आरएस पान झारखंड, डॉ राजेश कुमार बनारस, डॉक्टर आरके यादव नई दिल्ली को अकादमी की फेलोशिप से सम्मानित किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed