31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना देना पड़ेगा जुर्माना

0

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने कहा है कि 2 करोड़ रुपये से अधिक का सालाना टर्नओवर करने वाले करदाता 31 दिसंबर से पहले यह फॉर्म भर दें. इसे जीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भरा जा सकता है ।

न्यूज जंगल नेशनल डेस्क :- जिन भी कारोबारियों का वार्षिक टर्नओवर 2 करोड़ रुपये से अधिक है उनके लिए GSTR 9 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है और सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वे 31 तारीख से पहले ही ये फॉर्म दाखिल कर ले सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में 2 करोड़ से अधिक का टर्नओवर करने वाले करदाताओं के लिए GSTR 9 फॉर्म भरना आवश्यक है । हालांकि, इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर, टीडीएस डिडक्टर, टीसीएस कलेक्टर, कैजुअल टैक्सेबल पर्सन और प्रवासी टैक्सेबल पर्सन को इसे भरने की जरूरत नहीं है ।

सरकार ने बोला है कि जिन करदाताओं का वार्षिक टर्नओवर 2021-22 के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक है और उनके लिए GSTR 9 में वार्षिक रिटर्न भरने के साथ GSTR 9C में सैल्प अटेसटेड रिकॉन्सिलिएशन स्टेटमेंट दाखिल करना भी जरूरी है । और यह निर्देश केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा जारी करा गया है।

इसी महीने मिली थी कारोबारियों को बड़ी राहत
सरकार ने दिसंबर की शुरुआत में GSTR 9C फॉर्म को लेकर कारोबारियों को बड़ी राहत दी गई थी 5 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले कारोबारी GSTR 9C फॉर्म भी भरते हैं लेकिन उन्हें इसे किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से प्रमाणित करवाना होता था और सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है ।और व्यापारी खुद ही इसे अटेस्ट कर सकते हैं ।

क्या होता है GSTR 9 फॉर्म
यह एक ऑडिट फॉर्म होता है जिसे दो करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को भरना पड़ता है । और इसी तरह 5 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले बिजनेस के लिए GSTR 9C फॉर्म होता है । और इसमें कारोबारी को वार्षिक ऑडिटेड ग्रॉस और टैक्सेबल टर्नओवर होता है । और GSTR 9C 2 भागों में विभाजित होता है, ए और बी. भाग ए में टैक्स के बारे में सारी जानकारी होती है और बी में सत्यापन किया जाता है जिसे पहले सीए द्वारा किया जाता था लेकिन अब कारोबारी ये काम खुद कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें : जागरण कॉलेज में श्रीनिवास रामानुजम के 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed