दशहरा और शिवसेना: उद्धव ठाकरे के लिए क्यों जरूरी है शिवाजी पार्क?

0

साल 1966 यानी करीब 54 साल पहले दिवंगत बाल ठाकरे ने शिवसेना का गठन किया था। तब पहली बार दशहरा के मौके पर शिवाजी पार्क में रैली का आयोजन किया गया था।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :- महाराष्ट्र में दशहरा रैली और शिवसेना का इतिहास 5 दशक से भी ज्यादा पुराना है। शिवाजी पार्क के जिक्र के बगैर इस इतिहास को जान पाना असंभव है। सालों से शिवाजी पार्क में रैली की दावेदार केवल शिवसेना ही रही और साल 2022 में भी शिवसेना ही है, लेकिन जून में पड़ी फूट ने समीकरण बदल दिए हैं। अब उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समूह ‘असली शिवसेना’ का दावा कर शिवाजी पार्क की तरफ देख रहे हैं।

नौबत यहां तक आ गई है कि मामला हाईकोर्ट तक जाने की भी संभावनाएं देखी जा रही हैं। फिलहाल, मामला बृह्नमुंबई महानगर पालिका के पास है और लगातार हो रही देरी उद्धव कैंप की चिंता बढ़ा रही है। मामला कुछ समय के लिए शिवाजी पार्क के साथ-साथ बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स यानी BKC भी चला गया । लेकिन यहां शिंदे कैंप को अनुमति मिल चुकी है। इसके बाद भी शिंदे के समर्थक चाहते हैं कि रैली शिवाजी पार्क में ही हो।

शिवसेना और खासतौर से उद्धव के लिए क्यों जरूरी है शिवाजी पार्क?
साल 1966 के करीब 54 साल पहले दिवंगत बाल ठाकरे ने शिवसेना का गठन किया था। तब पहली बार दशहरा के मौके पर शिवाजी पार्क में रैली का आयोजन हुआ था। इसके चलते यह सेना के मुख्य आयोजनों में से एक हो गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी रैली का इंतजार रहता है, जिसपर बीते दो सालों में कोरोनावायरस महामारी ने गहरा असर डाला।

यह भी पढ़े :- माता वैष्णो देवी कैसे प्रकट हुईं? पढ़ें मंदिर का इतिहास व महिमा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed