जोशीमठ में मकानों में दरार के बीच ट‍िहरी में 12 साल बाद मंदिर से बाहर आई दुध्याड़ी देवी

0
News Jungal National Desk :  जोशीमठ में सरकार द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इसी बीच मौसम ने भी जोशीमठ में करवट बदल ली है। जोशीमठ में बादल छाए हुए हैं जिससे बारिश की संभावनाएं बल ले रही हैं। अगर बारिश हुई तो राहत एवं बचाव कार्य में रूकावटें आने से वहां मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। इधर टिहरी जिले में स्थित पौनाडा गांव के मंदिर में 12 साल बाद दुध्याड़ी देवी भक्तों को दर्शन देने के लिए बाहर आई हैं। टिहरी जिले में करीब 37 दिन तक पैदल सफर करने के बाद बुधवार को दुध्याड़ी देवी उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले की सीमा पर स्थित ब्रह्मपुरी गांव पहुंची, जहां उनके दर्शन पाने के लिए गांव-गांव से सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन के समय भक्तों ने देवी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और मन्नतें मांगी। उत्तरकाशी के प्रवेश द्वार ब्रह्मपुरी गांव पहुंचने के बाद दुध्याड़ी देवी की डोली यात्रा देखने के लिए भक्त उमड़ पड़े। इसके बाद कमद गांव होते हुए सेम थाण्डी गांव पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम के बाद पुनः यात्रा प्रारंभ होगी और मणिकर्णिका घाट पर माघ मेले में गंगा स्नान करेंगी। इसके बाद देवी भागवत महायज्ञ होने के बाद पुनः देवी 12 साल के लिए मंदिर में विराजमान हो जाएंगी। जोशीमठ में एक ओर हो रहे भूस्खलन से जहां स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ टिहरी डैम की झील के पानी के उतार-चढ़ाव के चलते भूस्खलन जारी है। ऐसे में बारिश शासन-प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए और भी मुश्किलें बढ़ा सकती है। ये भी पढ़ें:- Nupur Sharma: नुपूर शर्मा को मिला हथियार का लाइसेंस,दिल्‍ली पुलिस ने बताया- क्‍यों जारी किया आर्म लाइसेंस

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *