धोनी का बड़ा फैसला, चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी।

0

आईपीएल 2022 से पहले एमएस धोनी का बड़ा फैसला, चेन्नई की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी. धोनी ने इस फैसले से सभी को चौंका दिया है. जानें।

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी है. इस बात की जानकारी गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दी गई. धोनी ने अपने इस फैसले से पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. चेन्नई ने एक बयान जारी कर कहा, “एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंपने का फैसला किया है और टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है. जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं, सीएसके का नेतृत्व करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी होंगे. धोनी इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.”

बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई की टीम के कप्तान हैं. उन्होंने 19 अप्रैल 2008 को पहली बार सीएसके के कप्तान के तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ मुकाबला खेला था. मोहाली में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने उनकी अगुवाई में 33 रनों से जीत हासिल की थी.

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में चार बार चेन्नई को आईपीएल का खिताब जिताया है. चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके अलावा कई बार टीम फाइनल तक भी पहुंची, लेकिन खिताब से चूक गई. धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपील की सबसे दमदार टीम के तौर पर उभरी और अब तक दबदबा कायम रखा है. देखने वाली बात होगी कि जडेजा टीम का नेतृत्व किस तरह करेंगे और टीम कैसा प्रदर्शन करेगी. जडेजा भी पिछले कई सालों से टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं. इस बार वे एक नई भूमिका में नजर आएंगे. 

चेन्नई के मुताबिक धोनी ने भले ही कप्तानी जडेजा को सौंप दी है, लेकिन वे टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े रहेंगे. इसका फायदा निश्चित तौर पर टीम को मिलेगी. धोनी न सिर्फ कप्तानी से टीम को आगे ले जाते हैं, बल्कि एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं. पिछले सीजन में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. धोनी के इस फैसले से सवाल उठता है कि क्या वे इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं? धोनी अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं और इस सवाल का जवाब काफी मुश्किल है. 

यह भी पढ़ें- कश्मीरी नागरिको  को होटल में रूम नहीं मिलने का दावा, अब पुलिस ने बताई सच्चाई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed