पेट्रोल-डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन.

0

पेट्रोल-डीजल के दामों से लेकर LPG के दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है. महंगाई पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.

Parliament Live: पेट्रोल-डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- चुनाव खत्म-महंगाई शुरू

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : लोकसभा में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, बिहार के मधुबनी चित्रकारों सहित पूरे देश के कलाकारों को कपड़ा उत्पादों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है. मैं कपड़ा मंत्री से पूछना चाहती हूं कि क्या सांझी कला में शामिल मथुरा-वृंदावन के कलाकारों के लिए भी ऐसा करने की कोई योजना है?

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए- रूपा गांगुली

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने बीरभूम हिंसा मामले पर कहा कि, ‘घर को आग लगा के लोगों को मारा गया और अब पुलिस उस पर ये कह कर लीपापोती कर रही है कि वहां कोई रहता नहीं था तो क्या बाहर से मार कर वहां डाल दिया गया? एक ही रास्ता है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए.’

लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

राज्यसभा के बाद अब लोकसभा भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

महंगाई झेलने को तैयार रहे जनता- रामगोपाल यादव

महंगाई पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव बोले, ‘जब जनता इस तरह की सरकार को चुनती है तो महंगाई झेलने को तैयार रहे.’

गांधी जी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस करेगा प्रदर्शन

एलपीजी और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस सांसदों का आज 10.15 बजे गांधीजी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन होगा.

पीएम आवास पर हुई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के साथ पीएम आवास पर बैठक की है. इस बैठक में बिहार और झारखंड के बीजेपी सांसदों के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

 संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में माहौल दिन पर दिन गर्माता जा रहा है. दोनों सदनों में पेट्रोल-डीजल के दामों से लेकर एलपीजी के दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है. मंगलवार राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. जिसे देखते हुए राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. 

दरअसल लोगों को महंगाई का डबल झटका लगा है. देश में पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है. इससे जनता की रसोई का बजट और बढ़ जाएगा और लोगों की जेब पर बड़ा असर आएगा. 

जबकि पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. अब से कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी की भी आशंका है. वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां जमकर हंगामा कर रहे हैं जिसे देखते हुए राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

संसद में आज पेट्रोल डीजल और LPG के बढ़ते दामों को लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि टीएमसी की सांसद डोला सेन ने राज्यसभा में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए निलंबन नोटिस दिया है. वहीं कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने LPG सिलेंडर और बढ़ती महंगाई पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

यह भी पढ़ें ;- हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *