दिल्ली : महिला को 13 किमी घसीटने के मामले में CM केजरीवाल बोले ,दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी

0

नए साल की सुबह दिल्ली में एक महिला को कुछ किलोमीटर तक घसीटती हुई कार का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है।

न्यूज जंगल क्राइम डेस्क :- नए साल की सुबह दिल्ली में एक महिला को कुछ किलोमीटर तक घसीटती हुई कार का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है। रविवार को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 20 वर्षीय महिला की स्कूटी कार की चपेट में आने से मौत हो गई और उसके शव को करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा गया। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया उन्होंने लिखा हैं कि “कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है।मैं उम्मींद करता हूँ कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी।’

वीडियो में कार को सड़क पर भगाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि क्लिप से यह स्पष्ट नहीं है कि महिला अंजलि कार के नीचे फंसी हुई थी या नहीं, चौपहिया वाहन के नीचे एक परछाई देखी जा सकती है। इस बीच महिला का बिना कपड़ों का शव और पैर टूटे होने का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

PTI के मुताबिक, फुटेज से यह भी दावा किया गया कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि, पुलिस ने इस घटना को बलात्कार का मामला मानने से इनकार किया और इसे एक दुर्घटना बताया।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का पैर कार के एक पहिए में फंस गया और उसे कुछ किलोमीटर तक घसीटा गया। पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सुल्तानपुर थाने के बाहर लोगों का लगा हुजूम

सुल्तानपुर के थाने के बाहर लोगों का हुजूम लगा हुआ .परिवार वाले न्याय की गुहार लगा रहे है । घरवालों ने आरोप लगाया है कि बेटी के साथ रेप किया गया है ,अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए ।

ह भी पढ़ें :- नव वर्ष की पहली सुबह ,धार्मिक अंदाज में दिखाई दिए लोग

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *