भाजपा सम्मलेन ग्राउंड से हटाए गए लोगों को कांग्रसियों ने दिया खाना

0

न्यूज जंगल डेस्क: कानपुर भाजपा के 24 नवंबर को आयोजित बूथ सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रेलवे ग्राउंड में सालों से रह रहे परिवारों को सोमवार को हटा दिया गया। हटाए जाने के दौरान उनके मिट्टी से बने घरों के सजावट के समान टूट गए। जिससे इनका काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल, सर्द रातों में यह खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है। देर रात जब यह बात कांग्रेसियों को मालूम पड़ी, तो उन्होंने इन परिवारों को खाना खिलाया। दो बीमार को दवा भी दिलाई।

कई सालों से फुटपाथ पर बसर कर रहे हैं जिंदगी
निराला नगर के पराग दूध देरी ने पास रेलवे ग्राउंड में रहने वाले करीब 6 लोगों को सोमवार को हटा दिया गया। वहीं, फुटपाथ पर मिट्टी के सजावटी समाज बेच कुछ परिवार कई सालों से कमा खा रहे है। मंगलवार को BJP का बूथ सम्मेलन है। उसकी तैयारियों में मैदान खाली कराया गया है।

अभी तक इन खानाबदोश जिंदगी जीने वालों के सर पर एक पॉलीथीन थी। लेकिन, आज इनको सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे रहना होगा। बीमार भीम की पत्नी ने बताया कि उसका बहुत नुकसान हो गया है। मूर्तियां तोड़ दी गईं है। कुछ खाने को भी नहीं मिला है।

ये भी देखे: ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम कानपुर में 5 वि.स. सीटों पर लड़ेगी चुनाव

पार्टी के प्रदेश सचिव बोले- हर संभव मदद करूंगा

रेलवे ग्राउंड से हटाए गये परिवारों से मिलने कांग्रेसी पहुंचे। उन्होंने सभी को खाना खिलाया और बीमार लोगों को दवा भी दी। पार्टी के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी ने बताया कि वह इन लोगों की हर संभव मदद कर रहे है। कोई भूखा ना सोए इसके तहत भोजन वितरित कर खाना बनाने का सामान भी वितरित किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *