कांग्रेस को फिर एक झटका लगा ,कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा ,भाजपा के हो सकते है आरपीएन सिंह

0

आरपीएन सिंह ; कई बार लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन एक बार ही मिल पाई जीत ,आइये जानते है कांग्रेस के इस नेता का सफर

BJP में शामिल हुए आरपीएन सिंह - News Nation

कुँअर रतनजीत

न्यूज़ जंगल कानपुर ; प्रताप नारायण सिंह को यूपी के पडरौना का राजा साहेब कहा जाता है वह इसी नाम से प्रसिद्ध है। पडरौना बहुत प्रसिद्ध जगह है।यहा भगवान बुद्ध ने आखिरि बार भोजन किया था।और राम भी रुके थे। कुंवर रतन जीत प्रताप नरायन जी का जन्म २५ अप्रैल १९६४ को हुआ था। यह एक भारतीय राज्य नीतिज्ञ और ग्रह मंत्रालय से मंत्री थे। और पंद्रहवी लोक सभा में कुशीनगर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे। सोलहवीं लोक सभा चुनाव के लिए वोटो की पर्याप्त वृद्धि के बावजूद वे राजेश पांडेय(भ.ज.पा.) से हांर गए। सितम्बर २०२० में आर.पी.एन सिंह को झारखंड और छतीससगढ़ के प्रभारी के लिए चुना गया था। उन्होंने जनवरी २०२२ में कांग्रेस से स्तीफा देदिया और भ.ज.पा. में शामिल हो गए।

व्यक्तिगत जीवनी :

रतनजीत प्रताप नारायण सिंह कौन है !!

रतनजीत प्रताप नारायण सिंह का पूरा नाम “कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह” है, और लोग इन्हे R.P.N. Singh के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा इन्हे लोग पडरौना के राजा साहब के नाम से भी जानते है. ये भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो गृह मंत्रालय में पूर्व राज्य मंत्री रह चुके हैं. ये कुशीनगर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भी थे 15वीं लोक सभा में. 16 वीं लोकसभा चुनाव में वोट की पर्याप्त वृद्धि न होने के कारण ये राजेश पांडे (भाजपा) से हार गए। इसके अलावा आर पी एन सिंह को झारखंड और छत्तीसगढ़ के प्रभारी एआईसीसी के लिए चुना गया था।

रतनजीत प्रताप नारायण सिंह की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: दून स्कूल, उत्तराखंड

कॉलेज/ यूनिवर्सिटी: पता नहीं

शैक्षिक योग्यता: पता नहीं

रतनजीत प्रताप नारायण सिंह का परिवार (family) !!

पिता Father) : कुंवर सी. पी. एन. सिंह

माता (Mother) : Mohini Devi

बहन: पता नहीं

भाई: पता नहीं

वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा

शादी की तारीख: 7 दिसंबर 2002

पत्नी: सोनिया सिंह

बच्चे: 3

रतनजीत प्रताप नारायण सिंह के पिछले कार्य काल !!

# ये साल 1996 से 2009 तक उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं.

# साल 1997 से 1999 तक ये युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष थे.

# AICC के सचिव भी रह चुके 2003 से 2006 तक.

# साल 2009 में पडरौना निर्वाचन क्षेत्र से 15 वीं लोकसभा के लिए चुने गए.

# साल 2009-2011 तक सड़क, परिवहन और राजमार्ग, के केंद्रीय राज्य मंत्री रहे.

# साल 2011-2013 तक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और कॉर्पोरेट मामले के केंद्रीय राज्य मंत्री रहे.

# इन्हे श्री अरबिंदो सोसाइटी सेंटर (पडरौना) के सचिव के रूप में भी चुना गया.

# उदित नारायण डिग्री कॉलेज के सचिव के रूप में भी इन्होने कार्यभार संभाला

# उदित नारायण इंटर कॉलेज, उदित नारायण ट्रस्ट के सचिव भी रह चुके हैं.

# साल 2013-2014 तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के रूप में भी इन्होने अपना योगदान दिया.

# दून स्कूल ओल्ड बॉयज़ सोसाइटी के अध्यक्ष हैं ये 2014-वर्तमान में.

रतनजीत प्रताप नारायण सिंह के रोचक तथ्य !!

# इनका जन्म सहस्त्र क्षत्रिय परिवार में हुआ.

# इनका परिवार कुशीनगर (पडरौना), उत्तर प्रदेश के रहने वाला हैं.

# इन्होने अपनी शिक्षा दून स्कूल से पूर्ण की, जो एक केवल लड़कों का स्कूल था. और अब ये उसी दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसाइटी के अध्यक्ष हैं.

# इनका विवाह 7 दिसंबर 2002 को सोनिया सिंह के साथ हुआ.

# इनकी पत्नी एनडीटीवी में प्रमुख एंकर और संपादकीय निदेशक हैं.

# इनकी तीन बेटियां हैं.

# ये वर्तमान में पैलेस, पडरौना जिले, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, भारत में रहते हैं.

# इनके पिता भी इन्ही की तरह सांसद थे कुशीनगर के.

# सिंह के पिता 1980 में इंदिरा गांधी कैबिनेट में रक्षा राज्य मंत्री थे।

ये भी पढ़े ; दिल्ली में 26 जनवरी पर ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने का प्लान है तो जान अपडेट

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed