सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा इस्तीफा.

0

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

UP Election 2022 UP CM Yogi Adityanath submits resignation to Governor Anandiben Patel

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : यूपी के सीएम  योगी आदित्यनाथ  ने लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया क्योंकि उनका पहला कार्यकाल समाप्त हो रहा है। पार्टी ने यूपी में चुनाव में जीत हासिल की. सीएम ने अपनी सीट गोरखपुर अर्बन से जीते है. बता दें कि यूपी में 37 साल बाद ऐसा हो रहा है कोई सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में वापस आ रही है. बीजेपी ने 403 सीटों में 273 पर जीत हासिल की है.

राज्य में 18 साल में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने चुनाव लड़ा है. इसके पहले 18 साल पहले यानी 2003 में मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव लड़ चुके हैं. वे मैनपुरी के गुन्नौर से चुनाव लड़े थे. राज्य के चुनावी इतिहास में आजादी के बाद आज तक कोई मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लगातार फिर से मुख्यमंत्री नहीं बना है. इससे पहले दुबारा सीएम बनने वाले कार्यकाल पूरा नहीं कर सके हैं.

इसके पहले 2007 में मायावती, 2012 में अखिलेश यादव और 2017 में योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. तीनों बार ये नेता विधान परिषद सदस्य बनकर सीएम बन पाए थे लेकिन इसबार सीएम योगी विधायक बनकर सीएम बनने जा रहे हैं. सीएम योगी ने 1985 यानी 37 साल बाद राज्य में अपनी पार्टी को लगातार दूसरी बार जीत दिलाने वाले सीएम बने हैं. ऐसा करने वाले वे राज्य के पांचवें मुख्यमत्री हैं.

यह भी पढ़ें- दीया मिर्जा ने फैंस को दिया खास तोहफा, पहली बार दिखाई अपने लाडले की ऐसी झलक

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed