पनीर के सेवन से खत्म हो जाती है पुरानी बीमारियां,जानें कैसे

0

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर : आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहना एक चुनौती है, लेकिन अगर स्वास्थवर्धक खानपान का ध्यान रखा जाए तो अच्छी स्वास्थ्य बनाना कोई कठिन काम नहीं है. हम अच्छी खानपान कर न सिर्फ सेहत को ही सुधारते हैं बल्कि इससे पुरानी बीमारियां भी खत्म हो जाती हैं. इसी क्रम में आज हम बात करेंगे पनीर के सेवन के बारे में जिसके सेवन से शरीर को अच्छी ऊर्जा मिलती है और बिमारियों से भी छुटकारा मिलता है. अगर पनीर का नियमित मात्रा में सेवन किया जाए तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है तथा शरीर को ताजगी भी मिलती है. आइए जानते हैं पनीर के सेवन के क्या है अन्य फायदे और इसका कब और कितनी मात्रा में करें सेवन..

सुबह नाश्ते में ले पनीर
अगर सुबह नाश्ते में पनीर का सेवन किया जाये तो दिन भर शरीर ऊर्जा से भरी रहती है. पनीर में मिलने वाले आयरन, कैल्शियम और मैग्रीशियम शरीर का पोषण करते हैं, जिससे हेल्दी फैट्स शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाता है. जिससे शरीर को रोगों से लड़ने में सहायता मिलती है.

हड्डियों के लिए वरदान है पनीर

पनीर में प्रचुर मात्रा में कैल्सियम पाया जाता है जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है, यदि नियमित और सही मात्रा में पनीर का सेवन किया जाये तो संभव है कि दांत और हड्डियों के रोगों से छुटकारा मिल पाए. कच्चा पनीर का सेवन किया जाए तो जोड़ो के दर्द से भी छुटकारा मिलता है.

वजन नहीं बढ़ने देता है पनीर

यदि कच्चे पनीर का सेवन नियमित और किया जाये तो तो इससे वजन नहीं बढ़ता और शरीर को सही पोषण भी मिलता है, चुकी पनीर में फैट की मात्रा कम होती है और ये दूध से अधिक फायेदमंद होता

Also Read- PUBG Game बना काल,गेम ने बेटे से करा दी मां की हत्या

पाचन तंत्र को मिलती है मजबूती

पनीर कमजोरी में बेहद फायेदमंद साबित होता है यदि पनीर का सेवन किया जाये तो हमे तुरंत एनर्जी की अच्छी मात्रा मिल जाती है चुकी पनीर काफी हल्का होता है, कच्चे पनीर में डायट्री फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करने में बेहद लाभदायक होता है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed