यूक्रेन के सैन्य एयरबेस से उठ रहा काला धुआं, हमले में 7 लोगों की मौत की आशंका

0

 रूस ने गुरुवार को यूक्रेन से जंग का ऐलान कर दिया. राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की सेना को सरेंडर करने के लिए कहा. उसने साफ किया कि उसका मकसद यूक्रेन पर कब्जा नहीं है.

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : रूस के हमले से यूक्रेन में मौत की खबर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के हमले की वजह से 7 लोगों की जान गई है, जबकि 9 लोग घायल हैं.

रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने रूस पर प्रतिबंधों की दूसरी सूची जारी की. दूसरे चरण में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं.

रूस की थल सेना भी यूक्रेन में दाखिल हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अब रूस और आक्रमक तरीके से हमला कर सकता है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई की गुरुवार को कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि, ‘फ्रांस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा’.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘रूस को तुरंत अपने सैन्य अभियानों को रोकना चाहिए’.

ये भी पढ़ें : तीसरे विश्व युद्ध की आहट, जानिए कब और क्यों हुआ था पहला और दूसरा विश्व युद्ध ?

इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैघी ने गुरुवार को यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा की. उन्होंने इस हमले को अनुचित बताते हुए कहा कि, ‘हम एकता और दृढ़ संकल्प के साथ तुरंत जवाब देने के लिए यूरोपीय और नाटो सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं’.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed