Bihar Train Accident: नाथ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना के कारण ट्रेनों के बदले मार्ग

0

दानापुर रेल डिवीजन के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ऐसे में कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. इस संबंध में रेलवे विभाग ने सूचना जारी की है

News jungal desk: दानापुर रेल डिवीजन के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । इस कारण कुछ ट्रेन रद्द की गई हैं. कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है । और रेलवे विभाग की तरफ से सूचना जारी की गई है. अप की तरफ की ट्रेनों को वाया आरा सासाराम डीडीयू होकर ले जाया जाएगा । और वहीं डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेनें डीडीयू से सासाराम गया होते हुए आगे जाऐंगी ।

बिहार के बक्सर के पास आनंद विहार टर्मिनल से चलकर उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए कामाख्या (असम) जाने वाली नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हो गई हैं. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है । और यह रेल हादसा दानापुर रेल डिवीजन के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुआ है. अब रेलवे विभाग ने अप और डाउन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है ।

डाउन जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
ट्रेन संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, वाया डीडीयू सासाराम आरा होकर जाएगी. इसके साथ ही 12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12424 राजधानी एक्सप्रेस वाया डीडीयू सासाराम आरा होकर जाएगी ।

अप की तरफ जाने वाली ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग
ट्रेन संख्या 19484 अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम डीडीयू होते हुए जाएगी. इसके साथ ही 12423 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 22449 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या12150 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13201 मुंबई एलटीटी जनता एक्सप्रेस, 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, 22972 बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम डीडीयू होते हुए जाएगी. इसके अलावा 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया पटना होकर जाएगी. 15623 BGKT कामख्या एक्सप्रेस, 15633 गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12310 NDLS-RJPB तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 22406 आन्नदविहार भागलपुर एक्सप्रेस, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस, 15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, 22466 बाबा बैद्यनाथ धाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया डीडीयू पटना गया होकर जाएगी.

रद्द ट्रेनें
ट्रेन संख्या 15125 काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और 15126 पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

Read also : Buxar Train Accident: एक झटका लगा, ट्रैक उखड़ गया, कोई बेड के नीचे दबा तो कोई टॉयलेट में फंसा…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed