कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट,बीते 24 घंटे में 3,325 नए मामले, जानें अब कितने एक्टिव मरीज

0

 देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3325 नए मामले सामने आए हैं. देश में एक दिन में कोरोना के 6379 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या इस समय 44,175 है ।

  News Jungal Desk : पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID19) के 3325 नए मामले सामने आए हैं । और देश में एक दिन में कोरोना के 6379 मरीज ठीक हुए हैं । और जबकि एक्टिव केस (Active Caseload) की संख्या इस समय 44,175 है । एक्टिव केस की दर 0.10 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर (Recovery Rate) 98.72 प्रतिशत है । बीते चौबीस घंटों में 6,379 लोग स्वस्थ हुए । अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,43,77,257 है । और दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 2.29 प्रतिशत है । और जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 3.87 प्रतिशत है । अब तक कुल 92.69 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं । बीते चौबीस घंटों में 1,45,309  टेस्ट किए गए है ।

देश में कोरोना से 17 और लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गई है । जिसमें सात मौतें केवल केरल ने दर्ज कराई गई हैं । जो सुबह 8 बजे अपडेट किया गया डेटा है । देश में कोविड मामले की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,52,996) दर्ज हो चुकी है । देशव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.66  करोड़ (95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं । बीते चौबीस घंटों में 2,180 टीके लगाए गए है ।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को 14.3 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 259 नए कोरोनावारस मामले सामने आए है । कोविड से दो लोगों की मौतें भी हुईं है । वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को 177 नए कोविड मामले दर्ज किए गए है । जो एक दिन पहले दर्ज किए गए 425 नए मामलों से काफी कम हैं । महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में बोला गया है कि सोमवार को सोलापुर जिले में एक कोविड मरीज की मौत हो गई है । जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 1,48,515 हो गई है ।

Read also : जिस ‘तुर्किये’ पिस्टल से टिल्लू ताजपुरिया को उड़ाना था, उसी से अतीक-अशरफ को उड़ाया; शूटर सनी सिंह का खुलासा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *