इस अगस्त के महीने में कुल 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरुरी काम

0

इस अगस्त के महीनें में आपको बैंको मे कई दिनों ताला लटका मिल सकता है। इस महीने में साप्ताहिक छुट्टी के अलावा भी कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस अगस्त महीने में कुल 18 दिनों तक बैकों पर ताला लटका मिलेगा। यदि आपको कोई भी महत्वपूर्ण काम बैंक से संबंधित हो तो उसे अभी निपटा ले अन्यथा आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


अक्सर अगस्त का महीना शुरू होते ही त्यौहारों का मौसम भी शुरु हो जाता है। यही वजह है कि कई छुट्टियों के कारण बैंक रहेंगें। त्यौहारों के अतिरिक्त यदि बैंकों के साप्ताहिक अवकाश की बात करें तो 31 दिनों के इस अगस्त के महीनें में 18 दिनों बैंकों में अवकाश रहेगा. बैंकों से संबंधित यदि आपको कोई भी काम हो तो उसे निपटाने के लिए बैंक जाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि बैंक खुला हो।

आज से अगस्त प्रारम्भ हुआ है हम आपको बताने जा रहे है कि वो कौन सी तारीखें है जिस दिन बैकों पर ताला रहेगा. बात अगर साप्ताहिक छुट्टियों कि तो 7 अगस्त, पहला रविवार, 13 अगस्त, दूसरा शनिवार + देशभक्त दिवस, 14 अगस्त, दूसरा रविवार, 21 अगस्त, तीसरा रविवार, 27 अगस्त, चौथा शनिवार, 28 अगस्त, चौथा रविवार है. बैंक इन दिनों तो बंद रहेंगे ही इसके अलावा देश भर के कई हिस्सों में कई रीजनल त्यौहार है जिसके चलते बैंको में छुट्टी रहेगी. 1 अगस्त सिक्किम और श्रीनगर में द्रुक्पा त्शे-जी, 8 अगस्त, 2022 मुहर्रम (अशूरा)- जम्मू और श्रीनगर, 9 अगस्त, मुहर्रम (अशूरा)- त्रिपुरा, गुजरात.

वहीं मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हैदराबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, लखनऊ, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड, 11 रक्षा बंधन- गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, 12 रक्षा बंधन- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, 13 अगस्त 2022 (शनिवार) देशभक्त दिवस- मणिपुर, 15 अगस्त, 2022 सोमवार- राष्ट्रीय अवकाश 16 अगस्त, पारसी नव वर्ष (शहंशाही)- महाराष्ट्र, 18 अगस्त जन्माष्टमी-उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश 19 अगस्त जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती- गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर 20 अगस्त श्री कृष्ण अष्टमी, हैदराबाद 29 श्रीमंत शंकरदेव, असम की तिथि, 31 (बुधवार)- संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी- गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा के कारण बैंको पर ताला लगा मिलेगा.

यह भी पढ़े :- पुलिस वाइव्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने हरियाली तीज धूमधाम से मनाया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *