तालिबान से जुड़ा शख्स मुंबई में हमला करेगा’, NIA को मिला धमकी भरा मेल

एनआईए को मिले ईमेल में खुद को तालिबानी बताने वाले ने दावा किया था कि सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर मुंबई में यह हमला होने वाला है। और एनआईए ने इसकी सूचना मुंबई पुलिस समेत सभी एजेंसियों को दिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं । और मुंबई पुलिस ने भी सार्वजनिक जगहों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ।

 न्यूज जंगल नेशनल डेस्क :– राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) को एक दिन पहले मिला धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था । मुंबई पुलिस की जांच में इस बात का पता चला है । और कराची से NIA को यह मेल किया गया था और पुलिस जांच में पता चला है कि IP Address और जिस फोन नंबर से ई-मेल भेजा गया था, दोनों पाकिस्तान का है । और अब मुंबई पुलिस समेत कई सेंट्रल एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुट गई हैं । धमकी भरे ई-मेल मे मुंबई में आतंकी हमले की बात कही गई थी. एनआईए को मिले ईमेल में खुद को तालिबानी बताने वाले ने दावा किया था कि सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश से मुंबई में यह हमला होने वाला है ।

एनआईए ने इसकी सूचना मुंबई पुलिस समेत सभी एजेंसियों को दी. इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. मुंबई पुलिस ने भी सार्वजनिक जगहों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है । इससे पहले जनवरी महीने में भी मुंबई में आतंकी हमले की धमकी मिली थी । और एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके शहर भर में अलग-अलग जगहों पर बम धमाके करने की धमकी दिया था । और  धमकी देने वाले शख्स ने कहा था कि मुंबई पर 1991 ब्लास्ट की तरह कई जगहों पर धमाकों होंगे और पूरे शहर को दहला दिया जाएगा । और इससे पहले पिछले साल अगस्त महीने में 26/11 की हमला करने की धमकी मिली थी. यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर मिली थी ।

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के नंबर से आए मैसेज में कहा गया था कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा । और साथ ही इस बात का भी जिक्र किया गया था कि इस हमले को 6 लोग अंजाम देंगे । और पिछले साल अक्टूबर में मुंबई पुलिस को एक अज्ञात शख्स ने फोन करके धमकी दिया था । कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में बम प्लांट किया गया है । पुलिस के मुताबिक, तब एक कॉलर ने दावा किया था कि अंधेरी के इन्फिनिटी मॉल, जुहू के पीवीआर मॉल और एयरपोर्ट के पास स्थित सहारा होटल में तीन बम प्लांट किए गए हैं । और मुंबई पुलिस ने तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला था । यह एक होक्स कॉल साबित हुई थी ।

इस साल जनवरी की शुरुआत में, मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को एक धमकी भरा फोन आया था । और जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी । और मुंबई पुलिस के मुताबिक लैंडलाइन पर एक कॉल आई थी, फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया था । और जांच में यह फेक थ्रेट निकला है । मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ने शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि वे सुरक्षित हैं । और मुंबई पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस काम के लिए पूरी तरह सक्षम है । और उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियां आती रहती हैं. हम हमेशा सतर्क रहते हैं. धमकियां मिलने पर हम जांच करते हैं । और मुंबई में कोई खतरा नहीं है. मुंबईकर घबराएं ना ।

यह भी पढ़े :- कंझावला कांड: हादसे के वक्त शराब के नशे में थी अंजलि, विसरा रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *