बदलते मौसम में खुजली कर रही है परेशान तो करें ये 2 उपाय…

Skin-care-tips-मौसमी-खुजली-को-दूर-करने-के-घरेलु-नुस्खें
मौसमी खुजली को दूर कैसें करें

News Jungal desk : जैसा कि आप सब जानते हैं कि मौसम मे बदलाव आ रहे हैं और वैसे वैसे ही शरीर पर भी बदलाव दिखाई देते है | इस बदलते मौसम में काफी लोगो को त्वचा पर खुजली की समस्या होने लगती है | अगर आपको भी बदलते मौसम में खुजली कर रही है परेशान तो ये पोस्ट आप के लिए हैं |

वैसे तो इस परेशानी के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को बाजार में मिलने वाले इन प्रोडक्ट पर भरोसा नहीं होता। ऐसे में वो घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं। अगर आप लोगो को भी है ऐसी समस्या हैं और आप भी करते है घरेलु नुस्खों पर विश्वास तो ये खबर है सिर्फ आपके लिए |

इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खो (Home Remedies) के बारे में बताने जा रहे है , ताकि आप भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए इस परेशानी से राहत पा सके। इन नुस्खों को अपनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

1. नीम के पत्ते का उपयोग:

मौसमी खुजली में नीम के पत्ते के फायदे

भारत के हर गली मोहल्ले मे आपको नीम का पेड़ दिखाई देगा | जिसकी पत्तियाँ बहुत से मामलो में काफी लाभदायक रहती है | इस बदलते मौसम में अगर आपको खुजली परेशान कर रही , तो आप नहाते समय नीम की पत्तियों का उपयोग कर सकते है |

नीम के पत्ते के फायदे:

नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में नीम की पत्तियों का इस्तेमाल नहाने के पानी में करने के लिए आपको नीम के पत्तों को पीसकर इसका अर्क निकालना है। अब इस अर्क को आप नहाने के पानी में डाल सकते हैं। कुछ ही दिन में आपको इसका असर दिखने लगेगा।

2. सेब का सिरका

benefits of Apple vinegar (सेब का सिरका के फायदे)

सेब का सिरका भी आपके शरीर में होने वाली खुजली से आपको आसानी से राहत दिला सकता है विशेषज्ञों के मुताबिक़ सेब के सिरके में पाए जाने वाले तत्व आपके शरीर के लिए बेहद लाभदायक होंगे |

सेब का सिरका के फायदे:

सेब का सिरका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस नहाने का पानी लेना है और उसमें 2 ढक्कन सेब का सिरका यानी एप्पल साइडर विनेगर डालना है। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर इस पानी से नहाएं। ये आपको जरूर फायदा पहुंचाएगा।

Read also : चाहिए कमर तक लम्बे बाल, करें इन चीजों का इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *