इनकम टैक्स के रडार पर अखिलेश यादव के करीबी संजू और मन्नू भी, पढ़िए पूरी स्टोरी

0

आज जिन दो लोगों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है वह अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं. पहला नाम है अजय चौधरी का. दूसरा नाम है मन्नू अलग उर्फ मन्नू महाराज.

 न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : समाजवादी पार्टी (SP) के MLC पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब अखिलेश यादव के दो और करीबी इनकम टैक्स के रडार पर हैं. आज अखिलेश यादव के करीबी अजय चौधरी उर्फ संजू और मन्नू के परिसरों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. अजय चौधरी उस जमाने से अखिलेश यादव के मित्र हैं जब वे पढ़ाई करते थे. दोनों का सालों पुराना रिश्ता रहा है. चौधरी यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं.

अजय चौधरी को लोग संजू नागर के नाम से जानते हैं. वे ACE कंपनी के मालिक हैं. NCR में रियल इस्टेट की इस कंपनी का बड़ा नाम है. गोदरेज और ATS जैसी कंपनियां भी ACE के साथ मिल कर हाउसिंग प्रोजेक्ट चला रही है. नोएडा के सेक्टर 127 में ACE का कॉर्पोरेट ऑफिस है. कहा जाता है कि जब अखिलेश यादव 2012 से लेकर 2017 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे और रिटायर हो चुके IAS रमा रमण नोएडा अथॉरिटी के सर्वे सर्वा थे ACE कंपनी ने दिन दूनी रात चौगुनी के हिसाब से तरक़्क़ी की. नोएडा में कई महत्वपूर्ण जगहों पर इसी कंपनी को प्लॉट मिले. नोएडा के सेक्टर 150 में उस समय स्पोर्ट्स सिटी बन रहा था जिसमें अजय चौधरी की कंपनी को मनचाही ज़मीन मिली.

जब अखिलेश CM थे तब आगरा में मन्नू की बोलती थी तूती
अखिलेश यादव के जिस दूसरे करीबी कारोबारी के परिसर पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है- वे हैं मन्नू अलग उर्फ़ मन्नू महाराज. मन्नू आगरा के लेदर कारोबारी हैं. अखिलेश यादव से उनकी दोस्ती स्कूल के दिनों से है. वे नोवा शूट कंपनी के मालिक हैं. जब अखिलेश यूपी के CM थे तब कहते हैं कि आगरा में मन्नू की तूती बोलती थी लेकिन पिछले पांच सालों से योगी राज में वे साइलेंट मोड में हैं. अखिलेश जब भी आगरा आते थे तो अपने दोस्त से ज़रूर मिलते थे. पिछले ही साल सितंबर के महीने में जब मन्नू की मां का निधन हो गया तब भी अखिलेश आगरा उनके घर आए थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में निजी संस्थानों में 50% Work From Home के साथ लग सकता वीकेंड कर्फ्यू

इससे पहले अखिलेश यादव के एक और करीबी दोस्त राहुल भसीन के घर पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ चुका है. वे लखनऊ के पुराने कारोबारी हैं. अखिलेश यादव के वे पारिवारिक मित्र है. राहुल की पत्नी और अखिलेश की पत्नी डिंपल भी मित्र हैं. अखिलेश यादव के पीए मतलब निजी सहायक जैनेंद्र उर्फ़ नीटू के यहॉं भी पहले ही आयकर वालों का रेड हो चुका है. जब अखिलेश यूपी के सीएम थे तब जैनेंद्र उनके ओएसडी हुआ करते थे.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed