अखिलेश यादव: ने कहा- लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट होना जरूरी

0

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ पार्टी के सदस्यता अभियान का आगाज़ किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने बताया कि यह सदस्यता अभियान जनपदों, मंडलों और तहसील स्तर पर चलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम आने वाले दिनों में जानकारी देंगे कि कितने सदस्य बने हैं.’

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :-समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में पार्टी के सदस्यता अभियान का आगाज़ किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने बताया कि यह सदस्यता अभियान यूपी के तमाम जनपदों, मंडलों और तहसील स्तर पर चलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम आने वाले दिनों में जानकारी देंगे कि कितने सदस्य बने हैं.’

सपा प्रमुख ने इस दौरान योगी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड पर भी निशाना साधा आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें 5 साल 100 दिन की उपलब्धि बतानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सरकार आज भी समाजवादी पार्टी के कामों का फीता काट रही है, जो भी उद्घाटन हो रहा वह भी आधा अधूरा ही है.

उन्होंने तंजिया लहजे में कहा कि सरकार के डिप्टी सीएम लखनऊ में हैं और यहां डॉक्टरों का ट्रांसफर हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार को कोई पीछे से चला रहा है

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सभी युवा संगठनों, महिला सभा और अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, सहित राष्ट्रीय तथा राज्य कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया आपको बता दें कि ऐसे में माना जा रहा कि सपा इस सदस्यता अभियान के पूरा होने के बाद अपनी सभी कार्यकारिणी का नए सिरे से विस्तार करेगी

यह भी पढ़े:—-मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुना में बीजेपी पर जमकर भड़के

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *