Corona के 6563 नए मामले आए, 132 लोगों की मौत, एक्टिव केस 572 दिनों में सबसे कम

0

दुनियाभर में 27.50 करोड़ से ज्यादा लोग Corona महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3.47 करोड़ लोग भारत से हैं.

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) के एक्टिव केस अभी 82,267 हैं ​जो कि 572 दिनों में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6563 नए मामले आए और 132 लोगों की महामारी से मौत हुई. 8077 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 1646 एक्टिव केस कम हो गए. वहीं देश में जानलेवा कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) की आफत बढ़ती जा रही है. अब तक 150 केस सामने आ चुके हैं. 

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 47 लाख 46 हजार 838 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 77 हजार 554 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 41 लाख 87 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. 

  • कुल कोरोना मामले: 3 करोड़ 47 लाख 46 हजार 838
  • एक्टिव मामले: 82 हजार 267 
  • कुल रिकवरी: 3 करोड़ 41 लाख 87 हजार 017 
  • कुल मौतें: 4 लाख 77 हजार 554
  • कुल वैक्सीनेशन: 137 करोड़ 67 लाख 20 हजार 359

137 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 19 दिसंबर तक देशभर में 137 करोड़ 67 लाख 20 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 15.82 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 66.51 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 8.77 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के 4 बड़े अस्पतालों को बनाया गया कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का डेडिकेटेड सेंटर

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.37 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.39 फीसदी है. एक्टिव केस 0.24 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 28वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed