देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 हजार 784 नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से 41 लोग संक्रमित

0

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5784 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 252 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 41 मामले सामने आ चुके हैं.

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. हालांकि अब मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार 784 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 252 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 41 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

अबतक 4 लाख 75 हजार 888 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 88 हजार 993 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 75 हजार 888 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 7995 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 38 हजार 763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अबतक 133 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 133 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 66 लाख 98 हजार 601 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 133 करोड़ 88 लाख 12 हजार 577 डोज़ दी जा चुकी हैं.

ये भी पढ़े : भारत में आस्था का ‘अर्थशास्त्र’, जानें कैसे मंदिर और तीर्थस्थल जुड़े हैं देश की इकोनॉमी से

देश में अब तक ओमिक्रोन के 41 केस दर्ज

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन मामलों ने सरकारों को अब चिंता में डाल दिया है. कल महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से दो और लोग संक्रमित पाए गए हैं. दोनों ने दुबई की यात्रा की थी. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटा एक शख्स भी ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है. देश में अबतक ओमिक्रोन से 41 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *