कोरोना के 33,750 नए केस, 123 की मौत, ओमिक्रोन मरीजों की संख्या पहुँची 1700

0

कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 33 हजार 750 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 123 लोगों ने दम तोड़ दिया.

 न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर तेज रफ्तार के साथ देशभर में फैलने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-मुंबई के साथ ही पश्चिम बंगाल समेत दूसरे राज्यों में भी संक्रमितों की संख्या अब बढ़ने लगी है. कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 33 हजार 750 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 123 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 582 हो चुकी है.

हालांकि, इस दौरान कोरोना से 10 हजार 846 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 95 हजार 407 हो चुकी है. जबकि, इस महामारी के चलते अब तक 4 लाख 81 हजार 893 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं अब तक रिकॉर्ड 145 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण किया जा चुका है.  कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 1700 हो गई है. अच्छी बात ये है कि इनमें से 639 लोग ठीक हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें : BSF ने सीमा पर बड़ी मात्रा में हथियारों के जखीरा के साथ बरामद की हेरोइन

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना
महाराष्ट्र में एक बार फिर सबसे तेजी के साथ कोरोना फैलता जा रहा है. रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 हजार 877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2 हचार 707 अधिक हैं. इसके साथ ही, ओमिक्रोन के 50 मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में 9 मरीजों की भी मौत हुई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 41 हजार 542 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के 11 हजार 877 मामलों में से 7 हजार 792 मामले सिर्फ मुंबई से सामने आए.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed