संसद के शीतकालीन सत्र चल रहा है , गृह मंत्री शाह पेश करेंगे ये प्रमुख पांच बिल

0

News Jungal Desk kanpur : संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है ,लोकसभा Lok Sabha और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू है । अमित शाह लोकसभा में पांच बिल पेश करेंगे । इससे पहले सत्र के छठे दिन सोमवार को राज्यसभा में हंगामे के बीच जम्मू -कश्मीर आरक्षण और पुनर्गठन सशोंधन 2023 पास हुआ है । इसके साथ ही थअब जम्मू में 43कश्मीर में 47 विधानसभा सीटें होंगी ।

आज शाह पेश करेंगे ये प्रमुख पांच बिल

गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में- पुडुचेरी विधानसभा में 33 फीसदी महिला आरक्षण, दूसरा बिल जम्मू कश्मीर विधानसभा परिचालन के वक्त वहां 33 प्रतिशत महिला आरक्षण, इसके अलावा तीन बिल CRPC संशोधन बिल जिनको पिछले सत्र में पेश किया गया था और संसदीय कमेटी में संशोधन के लिए भेजा गया था, संशोधन के बाद फिर ये बिल गृह मंत्री पेश करेंगे।

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर को शुरू हुआ था, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी। इन बैठकों में सीआरपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट के प्रावधानों में बदलाव को लेकर चर्चा हो सकती है।

 यह भी पढ़े : संजय स‍िंह को सुप्रीम कोर्ट ने अंतर‍िम राहत देने से क‍िया इनकार,सशर्त जा सकेंगे संसद भवन

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed