दिल्ली से जयपुर नहीं अजमेर तक चलेगी वंदे भारत,जानें शेड्यूल और किराया

 लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वंदे भारत ट्रेन राजस्थान पहुंच गई है. यहां ट्रेन को पूरी तरह से तैयार करने के बाद मंगलवार से इसका ट्रॉयल शुरू किया जाएगा. उसके बाद अप्रेल के पहले सप्ताह में इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. जानें क्या होगा वंदे भारत ट्रेन का किराया और शेड्यूल

  News jungal desk : राजस्थान के वाशिंदों के सपनों की ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Train) आखिरकार अजमेर पहुंच गई है । और इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली है । और चेन्नई से अजमेर पहुंची वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार से ट्रायल शुरू होगा । और यह ट्रायल चार दिन तक चलेगा उसके बाद उसे जल्द ही पीएम नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । पिछले लंबे समय से वंदे भारत ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था । रेलवे ने इसका रूट और शेड्यूल सबकुछ तय कर दिया गया है । और प्रस्तावित किराया भी सामने आ गया है । वंदे भारत ट्रेन अजमेर से शुरू होकर जयपुर से होते हुए दिल्ली जाएगी ।

वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चेन्नई से निकल कर जयपुर को छूते हुए अजमेर पहुंची और वंदे भारत ट्रेन को फिलहाल अजमेर जंक्शन के यार्ड में खड़ा किया गया है । मंगलवार से पहले सभी इसमें सभी जरूरी एसेसरीज लगाई जाएंगी । और मंगलवार से इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा । इसका ट्रायल 4 दिनों में पूरा होगा और उसके बाद इसके संचालन की तिथि सामने आएगी. इस ट्रेन का राजस्थान के वाशिंदों को बेसब्री से इंतजार है ।

ट्रेन अजमेर से 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी
वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी से 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा होगा और वंदे भारत का जयपुर से दिल्ली संभावित किराया 1500 रुपये के करीब होगा और यह अजमेर से सुबह 6.10 पर रवाना होकर 8 बजे जयपुर पहुंचेंगी । और उसके बाद दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी. शुरुआती दौर में इसमें जयपुर से दिल्ली का सफर 4 घंटे में पूरा होगा. उसके इसके समय में जल्द ही कमी लाई जाएगी. बाद में करीब एक घंटा यह समयावधि कम हो जाएगी ।

वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे
वंदे भारत ट्रेन जयपुर से वाया अलवर और गुड़गांव होकर चलेगी. इसमें कुल 16 डिब्बे होंगे. वंदे भारत में 12 चेयर कार, 2 एक्जक्यूटिव चेयर कार और 2 ड्राईविंग ट्रेलिंग कोच होंगे. इसमें एक साथ 1200 यात्री सफर कर सकेंगे. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशंडर होगी. वंदे भारत में आईआरसीटीसी खाना परोसेगा. लेकिन यह खाना शताब्दी की कीमत पर ही मिलेगा. ट्रायल के दौरान भी यह ट्रेन मंगलवार को जयपुर से गुजरेगी ।

Read also : पत्नी को पीटता था अमृतपाल, दूसरी महिलाओं से थे संबंध, पराई महिलाओं का भी है शौकीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *