देश में खुला पहला Apple स्टोर, उद्घाटन के लिए स्वयं पधारे CEO टिम कुक

0

टिम कुक दुनिया के सफलतम सीईओ में शामिल है. ऐपल (Apple) ने उन्‍हें जो भी टारगेट दिया है, उसे उन्‍होंने पूरा किया है। वेतन के रूप में कंपनी उन्‍हें मोटा पैसा तो देती है, साथ ही उनके पास कंपनी के लाखों शेयर भी हैं।

News Jungul Desk : भारत में पहले स्‍टोर (Apple Store Launching) की लॉन्चिग के लिए ऐपल सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) इस समय भारत में है। भारत आने के बाद से ही वे सुर्खियों में है । मुंबई में माधुरी दीक्षित के साथ वडा पाव खाते उनकी तस्‍वीर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। आज मुंबई में ही जियो वर्ल्ड ड्राइव में ऐपल स्‍टोर का उद्घाटन किया जायेगा । ऐपल की गिनती दुनिया के सफलतम सीईओ में होती है। ऐपल को आगे बढ़ाने में टिम कुक का अहम योगदान रहा है. 1998 में ऐपल के साथ जुड़े थे अरबपति टिम कुक । आज कुक की नेटवर्थ 1.8 बिलियन डॉलर यानी 1,47,50 करोड़ रुपये है. अरबपति होने के बावजूद भी टिम कुक कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में 2,400 वर्ग फुट के एक छोटे से घर में रहते हैं।

टिम कुक को सादगी पसंद व्‍यक्ति के रूप में जाना जाता है. वे ज्‍यादा तड़क-भड़क से दूर रहते हैं. कुक ने ऐपल में कई पदों पर काम किया है पिछले एक दशक से ज्‍यादा समय से वे सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं. टिम कुक अरबपतियों की लिस्‍ट में साल 2020 में ही शामिल हुए थे. आज कुक की नेटवर्थ 1.8 बिलियन डॉलर (1,47,50,01,00,000 रुपये) है. साल 2020 में उनकी नेटवर्थ 1.5 बिलियन डॉलर (1,22,91,67,50,000 रुपये) थी

27 करोड़ सालाना सैलरी
टिम कुक के पास ऐपल के 30 लाख से अधिक शेयर भी हैं. ऐपल ने उन्‍हें पिछले साल सैलरी के रूप में 3.4 मिलियन डॉलर (27,86,11,300) रुपये दिए. इसके अलावा साल में उन्‍हें दो बार में बोनस के रूप में 20 मिलियन डॉलर (1,638,866,000 रुपये) मिले. टिम कुक जब 2011 में ऐपल के सीईओ बने तब उनका वेतन 900,000 डॉलर (7,37,50,050 रुपये) था. वर्ष 2021 में टिम कुक को वेतन के रूप में 734 करोड़ रुपये मिले थे. टिम कुक ऐपल के आम कर्मचारी से करीब 1,500 गुना ज्‍यादा वेतन पाते हैं ।

यह भी पढ़े : कैंसर, हार्ट डिजीज समेत 5 बीमारियों से बचा सकते हैं ये औषधीय,डायबिटीज का करेंगे खात्मा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *