कोर्ट  से उद्धव ठाकरे को झटका ,तत्काल सुनवाई से CJI ने किया इनकार

0

 शिवसेना नाम और ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट के पास बरकरार रखने के निर्वाचन आयोग के फैसले को उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी उद्धव गुट की ओर से शीर्ष अदालत में पेश हुए और इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की है ।

News Jungal desk : उद्धव ठाकरे गुट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का नाम ‘शिवसेना’ और चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’ आवंटित करने के चुनाव आयोग के कदम को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दाखिल करी है । उद्धव गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग करी है । , इस पर शीर्ष अदालत ने तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए उन्हें इस मैटर का जिक्र कल करने को बोला है । सुप्रीम कोर्ट ने बोला कि -आपने अपनी अर्जी को जल्द सुनवाई की मांग के लिए  (मेंशनिंग लिस्ट) में शामिल नहीं किया है । और बिना लिस्ट में शामिल किए कोई तारीख अदालत की ओर से नहीं दी जा सकती है । आप पहले जरूरी औपचारिकता पूरी करके कल आइए ।

शिवसेना और उसके चुनाव चिन्ह ‘धनुष-बाण’ को लेकर उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच जारी विवाद का 17 फरवरी को उस वक्त अंत हो गया था, जब निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था । और उद्धव ठाकरे गुट ने निर्वाचन आयोग के आदेश को दोषपूर्ण बताते हुए इस पर स्टे लगाने की गुहार सुप्रीम कोर्ट में लगाने का निर्णय किया है । और चुनौती याचिका के मुख्य आधार में ईसीआई के आदेश का व​ह हिस्सा है । और जिसमें कहा गया है कि शिवसेना के संविधान में बदलाव एकतरफा था । यानी लोकतांत्रिक तौर पर बहुमत की सहमति से संशोधन नहीं किया गया था ।  उद्धव गुट का आरोप है कि संगठन में शिंदे गुट कमजोर था और इसी वजह से बहुमत से फैसला लेने के लिए चुनाव आयोग ने उनकी ओर से पार्टी संविधान में बदलाव को अलोकतांत्रिक घोषित कर दिया है । जिससे इसे किनारे किया जा सकता है ।

इधर उद्धव गुट से पहले ही एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दायर कर दी थी और इस याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने के लिए उद्धव गुट सुप्रीम कोर्ट के समक्ष गुहार लगा सकता है । और ऐसे में इस मामले में कोई भी फैसला सुनाने से पहले शीर्ष अदालत उनका पक्ष भी सुने और माना जा रहा था कि ​पार्टी और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद शिंदे गुट शिवसेना मुख्यालय पर भी अपना दावा ठोकेगा । क्योंकि वह ठाकरे परिवार की निजी संपत्ति न होकर पार्टी की संपत्ति है । लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बोला कि उन्हें शिवसेना भवन नहीं चाहिए. शिवसेना की शाखाओं को पार्टी का आधार और रीढ़ माना जाता है । और जब तक शाखाएं हैं, ठाकरे परिवार महाराष्ट्र की राजनीति में कभी भी वापसी कर सकती है । और ऐसे में पर्यवेक्षकों का मानना है कि शिंदे गुट की नजर अब इसी पर है । वह धीरे-धीरे, चरणबद्ध तरीके से शाखाओं पर कब्जा कर सकती है ।

Read also : गुजरात के कई क्षेत्रों में हीट वेव की चेतावनी , 40 डिग्री का टॉर्चर झेलने को रहें तैयार

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *