Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / breaking news / Shravasti: बढ़ईपुरवा से घोलिया जा रही पिकप अनियंत्रित होकर पलटी, 25 हुए घायल, 2 की मौत…

Shravasti: बढ़ईपुरवा से घोलिया जा रही पिकप अनियंत्रित होकर पलटी, 25 हुए घायल, 2 की मौत…

श्रावस्ती के सिरसिया के शाहपुर गांव में हुई एक घटना में पिकप वाहन पलटने से 25 लोग घायल हो गए जबकि बालिका व महिला की मौत हो गई। घायलो को तुरंत अस्पताल लाया गया है। जहां से कई लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है

News jungal desk: श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरा परसोहना माजरा बढ़ईपुरवा से सिरसिया के घोलिया जा रही पिकप शनिवार शाहपुर के निकट अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार एक महिला व एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक सहित 25 लोग घायल भी हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया है। जहां से कई लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर पूरे शिवदीन के मजरा बढ़ईपुरावा निवासी की रिश्तेदारी सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम घोलिया निवासी असगर अली के घर पड़ती है। असगर अली की पुत्री गोलक्की की शुक्रवार रात मौत हो गई थी। इसकी सूचना के बाद बढ़ईपुरवा निवासी सिरसिया थाना क्षेत्र के गुलरा परसोहना निवासी बाबू का पिकप यूपी 17 सी 8268 बुक करा कर 26 लोग घोलिया जा रहे थे। जैसे ही पिकप गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिरसिया थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ के पास पहुंची तभी पिकप चला रहा बाबू उसपर से नियंत्रण खो बैठा। इससे पिकप अचानक पलट गई। जिसके नीचे दबने से कोयला (45) पत्नी मकदूम और शफीकुन (2) पुत्री तसव्वर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में पिकप पर सवार शकरून (50) पत्नी शद्दर अली, करीना (40) पत्नी इस्माइल, सूफियान (15) पुत्र नियामुल हक, अशफाक (35) पुत्र जब्रील, आशगर अली (15) पुत्र ढुल्लूर, ननकाना (35) पत्नी साहेब, इरशाद अली (12) पुत्र मुश्ताक, रईशा (50) पत्नी अकबर अली, रुकसाना (40) पत्नी इमरान, आमना (40) पत्नी जाबिर, मीना (45) पत्नी जौहर अली, किताबुन्निस (20) पत्नी रिजवान, नाज़ीम बनो (16 माह), नाजिया खातून (30), कमरुन्निसा (55), हाजिरा (35) तथा चालक बाबू सहित 25 लोग घायल हो गए। 

सूचना मिलने पर पहुंची सिरसिया पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से फौरन अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण करीना, सूफियान और इरशाद सहित सात लोगों को मेडिकल कालेज बहराइच तथा शेष घायलों को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद एसपी प्राची सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

Read also: मां से मिलकर लौट रहा था बेटा, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस…

About Vaibhav Tripathi

Avatar

Check Also

UP: ट्रक और रोडवेज बस की हुई आपस में टक्कर, चपेट में आए बाइक सवार की हुई मौत…

मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक हादसे में कक्षा 12 के छात्र की मौत हो गई जबकि …

मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, कैंसर से हारे जंग; 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 सचिन पिलगांवकर और जूनियर महमूद बचपन के दोस्त थे. जूनियर महमूद के निधन की खबर …

MP Politics: प्रह्लाद पटेल विधायक बनकर पहली बार पहुंचे विधानसभा, सीएम फेस पर कही ये बातें…

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद विधायक विधानसभा में पहुंचकर आगे की कार्यवाही को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *