आसमान में दिखा अद्भुत नजारा कैमरे में कैप्चर करने को मजबूर हुए लोग….

न्यूज जंगल डेस्क :- देश भर में 24 मार्च शुक्रवार शाम को सूर्यास्त (sunset) होते ही खगोलीय घटना (astronomical event) देखने को मिली। जिसे लोगों ने टेलीस्कोप (telescope) के माध्यम से करीब से देखा। इस दौरान चन्द्र और शुक्र ग्रह (moon and venus) एक साथ नजर आए। माना जा रहा है ये संयोग कई सालों बाद बना है। ये शानदार घटना कई शहरों (cities) में देखीं गई है।

दरअसल बता दे की इस खूबसूरत नज़ारे को कैमरे में कैप्चर करने को मजबूर हुए लोग, बता दे की सोशल मीडिया (social media) पर इन तस्वीरों के साथ लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, आज सूर्यास्त के बाद आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है। चन्द्र और शुक्र ग्रह एक साथ नजर आए है। वैज्ञानिकों (scientists) का मानना है कि, सभी ग्रह अपने-अपने कक्ष में घूमते रहते है। यह अपनी जगह बदलकर पास में जाते हैं।

Read also : राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, जानिए क्या कहते हैं लीगल एक्सपर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *