पिछले साल 262 आतंकी हमले हुए, जिनमें 14 आत्मघाती हमले थे. इन हमलों में करीब 180 हमले ऐसे थे जिनके निशाने पर पाकिस्तानी फ़ौज और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को रखा गया था ।
News Jungal desk : आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का डर अब पाकिस्तान की सेना पर भी नजर आने लगा है और यही वजह है कि उनके अफसर अब चाहते हैं कि उनकी पोस्टिंग नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कर दी जाए और एक खुफिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है । बताया जा रहा है कि टीटीपी के खौफ से पाकिस्तानी सेना के अफसर ऑफ पाकिस्तान एक्टिव बॉर्डर के बजाए शांत भारत-पाक एलओसी पर पोस्टिंग चाहते हैं ।
हालत यह है कि सेना में तैनात अपने अफसर बेटों की पोस्टिंग के लिए सीनियर सैन्य अफ़सरों को जोर लगाना पड़ रहा है । और 2021 के मुक़ाबले 2022 में पाकिस्तान में आतंकी हमलों में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है । जो यह बताने के लिए काफी है कि पाकिस्तान में हालात कैसे हैं । पिछले साल 262 आतंकी हमले हुए । जिनमें 14 आत्मघाती हमले थे । इन हमलों में करीब 180 हमले ऐसे थे जिनके निशाने पर पाकिस्तानी फ़ौज और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को रखा गया था ।
Read also : सोनिया गांधी की तबीयत खराब, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती