Karnataka : हेलीकॉप्टर से टकराई चील, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

0

News Jungal Desk : कांग्रेस (Congress) की कर्नाटक (Karnataka Assembly Election 2023) इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. कांग्रेस नेता कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे, तभी अचानक उनकी हेलीकॉप्टर से चील टकरा गई ।

कांग्रेस (Congress) की कर्नाटक (Karnataka Assembly Election 2023) इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक हवाईअड्डे पर मंगलवार दोपहर को आपात स्थिति में उतारा गया. दरअसल, हेलीकॉप्टर के कॉकपिट की खिड़की से एक पतंग (चीस) टकरा गई थी. इसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया. कांग्रेस नेता कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे.

शिवकुमार के करीबी ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु में जाक्कुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन एक पतंग उससे टकरा गई । इसके कारण कॉकपिट का शीशा टूट गया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर उतारा गया। हेलीकॉप्टर में शिवकुमार और पायलट के साथ एक कन्नड़ समाचार चैनल के पत्रकार भी थे, जो उनका इंटरव्यू ले रहे थे. सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे ।

यह भी पढे : अब मोबाइल पर नहीं आएंगे स्पैम कॉल और मैसेज, सरकार ने निकाली नई तरकीब

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *