EV Charging Stations: तुरंत मिलेगा अब ईवी चार्जिंग स्टेशन, ईवी वाहन चालकों को मिलेगी राहत !

गूगल मैप्स पर ईवी चार्जिंग स्टेशन

EV charging stations news in hindi: गूगल मैप्स के नए फीचर की वजह से ईवी वाहन चालकों को चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Stations) ढूँढने में सुविधा होगी। बहुत सी रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फीचर को गूगल अगले कुछ महीनों में रोलआउट करेगा |

ईवी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की माँग में लगातार तेजी देखी जा रही है। अभी भी ईवी वाहन चालकों (electric vehicle owners) को चार्जिंग स्टेशन ढूँढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आप भी अगर अपनी ईवी कार को चार्ज करने के लिए परेशान रहते हैं तो आपको जल्द ही इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है |

How to find ev charging stations on google maps in hindi

गूगल मैप्स के नए फीचर के (Google maps new features in hindi) द्वारा ईवी वाहन चालकों को चार्जिंग स्टेशन ढूँढने में सुविधा होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फीचर को गूगल अगले कुछ महीनों में रोलआउट कर सकता है। गूगल मैप्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती तेजी के बीच चार्जिंग स्टेशन ढूँढने की दिक्कत को समझा हैं |

electric vehicle charging stations on google maps

ऐसे में गूगल मैप्स के इस आने वाले फीचर में ईवी वाहन चालकों की परेशानी को सही किया जा सकता है। बहुत बार पाया गया है कि चार्जिंग स्टेशन पार्किंग के कोने में होता है या फिर किसी छुपी हुई जगह पर होता है। ऐसे में वाहन चालकों को ईवी स्टेशन ढूँढने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है | 

Google maps ev route planner works with AI

गूगल मैप्स ने दावा किया है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की मदद से ईवी चार्जिंग की लोकेशन (EV charging stations on my route) की खोज करेगा। इसके लिए गूगल यूजर रिव्यू का सहारा भी लेगा। इसके साथ ही गूगल का आने वाला फीचर वाहन चालक को ईवी चार्जिंग स्टेशन की टर्न बाय टर्न जानकारी भी देगा।

Ev charging stations trip planner google maps

इसके अलावा गूगल का नया फीचर ईवी चार्जर का रिव्यू, वेटिंग टाइम, चार्जिंग प्लग की जानकारी और अन्य कई अहम जानकारियाँ भी यूजर को देगा। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये (Google maps ev trip planner in hindi) फीचर काफी लाभदायक हो सकता है।

Does Google Maps show EV charging stations in India ?

जानकारी के अनुसार शुरुआत में ये फीचर गूगल बिल्ट इन वाले वाहनों में ही उपयोग में लाया जायेगा | गूगल के अनुसार, ये फीचर वाहनों में चार्जिंग कम होने पर डिस्प्ले पर नजर आने लगेगा। फिलहाल ये फीचर सिर्फ अमेरिका तक ही रहेगा | इसके बाद, धीरे-धीरे इस फीचर को अन्य जगहों पर भी लाया जाएगा। ये फीचर भारत में कब तक आएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

आपके फायदे से जुड़ी ऐसी ही और जानकारियों को जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज़ जंगल से |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *