Chitrakoot accident: गलत दिशा में आ रही बोलेरो की बस से हुई टक्कर, बच्चे समेत 5 की मौत, 10 घायल…

बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की जोरदार टक्कर में बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे में 10 घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया है। 

News jungal desk: चित्रकूट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं। मौके पर डीएम, एसपी और पुलिस अमला भी पहुंचा है।

पुलिस ने तीन एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, तीन को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक मध्यप्रदेश निवासी है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।  बताया जा रहा है कि जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी।

वहीं, बोलरो चित्रकूट की ओर लौट रही थी। घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि बोलेरो अचानक गलत दिशा में आ गई, जिससे ये जोरदार भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

Read also: ईशा-खानजादी के बाद अब नाविद को दिल दे बैठे अभिषेक, चलते शो में किया प्यार का ऐलान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *