
News Jungal Desk :- बॉक्स ऑफिस (box office) पर अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर ‘भोला’ को खूब उतार-चढाव का सामना करना पड़ा है। इस बीच अब ‘ फिल्म ‘भोला’ (Movie Bholaa) की 12वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘भोला’ (Movie Bholaa) ने 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 2 करोड़ रुपये कमाए है। इसी के साथ घरेलू स्तर पर अब इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस (box office) कलेक्शन 74.29 करोड़ रुपये हो गया है। मतलब अब फिल्म ‘भोला’ (Movie Bholaa) 100 करोड़ क्लब से कुछ ही दूर हैं, हालांकि देखने वाली बात होगी कि ‘ फिल्म ‘भोला’ (Movie Bholaa) कब तक इस आंकड़े को पार करती है।
हालांकि इस फिल्म की कमाई में कई बार गिरावट देखने के मिली है, लेकिन इसके बाद भी फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस (box office) पर पैर जमाए हुए है और कमाई कर रही है। अजय देवगन (Ajay Devgn) की इस फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म बॉक्स ऑफिस (box office) पर रेग-रेंग कमाई कर रही है और मेकर्स को उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म ‘भोला’ (Movie Bholaa) 100 करोड़ कल्ब में शामिल हो सकती है।
Read also : Mahatma Jyotiba Phule Jayanti : विधवा विवाह ,छुआछूत को खत्म करने में बड़ा योगदान रहा है