देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5600 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं एक्टिव केस 37 हजार के पार पहुंच गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या ने चिंता को बढ़ा दिया है ।
News Jungal Desk : भारत में एक बार फिर कोरोना पांव पसारने लगा है । इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,676 नए मामले सामने आए हैं । इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 37,093 हो गई है । वहीं उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 176 नए रोगी मिले हैं । सबसे ज्यादा 61 संक्रमित लखनऊ में मिले हैं । यूपी में अब कोरोना के एक्टिव केस 1282 हो गए हैं । जबकि 31 मार्च को 352 सक्रिय केस थे ।
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की सोमवार को मौत हो गई और संक्रमण के 197 नये मामले सामने आये है महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले दिन के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नये मामले सामने आये है । जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,50,257 हो गई है । राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दिया है । आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर में संक्रमण से एक की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,460 हो गई है ।
इस हफ्ते देश में कोरोना मामलों में 79 फीसदी का उछाल देखा गया है । जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है । अब कोरोना उन प्रदेशों में फैलने लगा है । जहां पिछले सप्ताह सबसे कम केस थे । कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है । इस सप्ताह कोविड से 68 मौतें हुईं है जो पिछले सप्ताह 41 थीं । इस हफ्ते सबसे ज्यादा केरल में दर्ज किए गए है ।
Read also : कानपुर : दबंगों ने किया KDA की करीब 1 बीघे से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा