यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सबसे पहले रामलला के दर्शन किए। वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे देर शाम को अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
News jungal desk: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बृहस्पतिवार यानि आज अयोध्या पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके बाद राम जन्म भूमि परिसर जाकर रामलला के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।
उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को भी देखा। यहां से वह हनुमानगढ़ी के संत मनमोहन दास के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। प्रभारी मंत्री कचहरी में अधिवक्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद सर्किट हाउस में नगर के व्यापारियों के साथ बैठक कर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी पर चर्चा करेंगे। वे देर शाम को अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
Read also: रणबीर की एनीमल ने रिलीज से पहले कमाए करोड़ों फिल्म के बिक इतने सारे टिकट