बार-बार दस्त? हो सकता है खतरे का संकेत!


अगर आपको बार-बार दस्त की शिकायत हो रही है, तो इसे सिर्फ मौसम या फूड पॉइज़निंग समझकर नज़रअंदाज़ न करें. ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है.

AIIMS के पूर्व गैस्ट्रो एक्सपर्ट डॉ. अनूप सराया कहते हैं, मानसून में दस्त आम हैं, लेकिन अगर ये बार-बार हो या लंबे समय तक रहे तो ये IBS, IBD या आंतों के संक्रमण का संकेत हो सकता है.
अगर दस्त के साथ खून आ रहा है, भूख कम लग रही है, या वजन तेजी से घट रहा है तो यह कोलन कैंसर या पैंक्रियाज की बीमारी का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है.


कुछ दवाएं जैसे एंटीबायोटिक्स और कैंसर ट्रीटमेंट या लगातार तनाव और फास्ट फूड भी इस परेशानी को बढ़ा सकते हैं.अगर हफ्तों से आपको दस्त हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. ज़रूरत हो सकती है स्टूल टेस्ट, ब्लड टेस्ट या कोलोनोस्कोपी की.

समय पर जांच, सही इलाज
छोटा दिखने वाला लक्षण भी बड़ा खतरा बन सकता है, जानिए, समझिए, और वक्त रहते जांच कराइए. बार-बार दस्त हो रहे हैं, ये सिर्फ इंफेक्शन नहीं हो सकता.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ