कानपुर: हार्टफुलनेस रिसर्च सेंटर मैसूर के डायरेक्टर डॉ.मोहन दास हेगड़े अपने तीन दिन के प्रवास पर कानपुर आ रहे हैं। वह तनाव प्रबंधन, आध्यात्मिकता और समाजिक विषयों पर आईआईटी, आईआईएम और कॉर्पोरेट्स आदि प्रतिष्ठित स्थानों पर व्याख्यान दे चुके हैं। 11 जुलाई सुबह 11 बजे डीएवी कालेज में आयोजित होने वाली कार्यशाला में डॉ. हेगड़े 'कार्यस्थलीय आध्यात्मिकता एवं तनाव प्रबंधन' पर व्याख्यान देंगे।वैश्विक आध्यात्मिक संस्था हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट कानपुर की समन्वयक शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अरूण कुमार दीक्षित करेंगे। इससे पहले वह बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सुबह नौ बजे 'तनाव प्रबंधन' पर अपने विचार रखेंगे। शाम तीन बजे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पल्स रिसर्च में ' स्वः विकास' पर व्याख्यान देंगे। 12 जुलाई सुबह दस बजे जागरण डिग्री कॉलेज एंव प्रबंधन में स्वः परिवर्तन के लिए हार्टफुलनेस विषय पर टीचर्स और स्टूडेंट्स को व्याख्यान देंगे। दोपहर दो बजे रामा यूनिवर्सिटी में 'टेक एन अपॉइंटमेंट विथ योरसेल्फ ' और शाम 6:30 बजे रॉयल क्लिफ वर्क प्लेस स्प्रीचुअलिटी पर विचार रखेंगे। 13 जुलाई को मचैंड चैंबर हॉल में शाम छह बजे 'स्प्रीचुअल हेल्थ' पर चर्चा करेंगे। 14 तारीख को 10:30 बजे सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी में कार्यशाला के बाद मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 Comments