भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच में बारिश खलल डाल सकती है

टीम इंडिया घर के बाद विदेश में भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार है. दोनों टीमें स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे आमने-सामने होंगी. लेकिन साउथ अफ्रीका का मौसम मुकाबले के लिए अशुभ संकेत दे रहा है. डरबन में बारिश की संभावना जताई जा रही है

News jungal desk :भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज का इंतजार खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में जलवा बिखरने के बाद विदेश में डंका बजाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन सीरीज के पहले ही मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच डरबन में होना है. इस मुकाबले में टॉस काफी अहम होगा क्योंकि दिन में और रात में दोनों समय पर बारिश की संभावना जताई जा रही है.

भारतीय समयानुसार दोनों टीमों के बीच टक्कर शाम 7.30 बजे से होगी. वहीं, साउथ अफ्रीका में दोनों टीमें दिन में 4 बजे आमने-सामने होंगी. एक्यूवेदर की मानें तो दिन में बौछार पड़ने की संभावना है. दिन में बारिश की संभावना 55 फीसदी है जबकि रात में यह बढ़कर 58 फीसदी हो जाती है. बारिश के चलते दोनों टीमों के लिए टॉस बेहद अहम हो जाता है. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, यदि वे टॉस जीत जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए अच्छा होगा.

बैटिंग या बॉलिंग में क्या होगा फायदेमंद?

भारत या साउथ अफ्रीका में जिस भी टीम के पक्ष में सिक्का गिरता है वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. बाद में बल्लेबाजी करते हुए डकवर्थ लुईस लगने की संभावना है. ऐसे में खेल की गति का अंदाजा होगा. वहीं, जिस टीम की बल्लेबाजी पहले आती है उसे बारिश को ध्यान में रखते हुए तेज-तर्रार शुरुआत करनी होगी. अब देखना होगा इस मुकाबले में किसकी तकदीर मुस्कुराती है.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

Read also : गोगामेड़ी हत्याकांड : 8 दिन के पुलिस रिमांड पर शूटरों का साथी रामवीर, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *