Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana: बस 2 कप चाय की कीमत पर मिल रहा है 2 लाख रुपये का बीमा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana: जीवन को सुरक्षित बनाने और भविष्य को आगे बढ़ाने के जब बात आती है तो ज्यादातर लोग यही कहते नजर आते हैं- ‘अरे इतना पैसा ही कहां बच पाता है कि कहीं निवेश करा जाए या फिर कोई बीमा लिया जायें | पैसे ना होने का राग अलापते हुए हम परिवार को सदैव जोखिम में डाल देतें हैं |

Pradhan-Mantri-Suraksha-Bima-Yojana-in-hindi

सरकार ने अब एक ऐसी स्कीम निकाली है जिससे आप चाय-बीड़ी के दाम में आप एक पॉलिसी ले सकते है तथा जों मुश्किल समय में परिवार की छोटी मोटी मदद में आपके काम आयगी | इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना | तो आईये जानते हैं इस योजना के बारें में |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana)

28 फरवरी, 2015 केंद्र सरकार ने अपने बजट में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की घोषणा की थी | जब यह योजना की शुरुआत की गयी थी उस समय इसका प्रीमियम महज 12 रुपये सालाना थी | इस समय प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 20 रुपए सालाना प्रीमियम से प्रारम्भ होती हैं |

हालांकि जब यह योजना शुरू की गई थी, उस समय प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 12 रुपये सालाना प्रीमियम से शुरू हुई थी | यानी 1 रुपये महीना | यह योजना 18 से 70 साल के आयु के लोगों के लिए हैं |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य

कोई भी दुर्घटना होने पर मिडिल क्लास फैमिली के पास न ही इलाज का पैसा होता है और न ही घर के मुख्य सदस्य की मृत्यु होनें पर परिवार के जीवनयापन के लिए जमा पूंजी | इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम सुरक्षा बीमा योजना का आरम्भ किया | जिसमें 1 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर होता है परन्तु इसके लिए आपके बैंक खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा होना अनिवार्य है | आपके खाते से प्रीमियम की राशि 1 जून से पहले काट ली जाती है |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पूरे देश के गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है |
  • इसमें देश के पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों को शामिल किया जाता है | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थी का एक्सीडेंट होने और आंशिक रूप से अपंग होने की दशा में एक लाख रुपये की राशि दी जाती है |
  • लाभार्थी की सड़क हादसा या अन्य कोई दुर्घटना में मौत हो जाने पर नॉमिनी या मृतक के परिवार को योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये दिए जाते हैं |
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पहले एक साल के लिए शुरू की जाती है जिसे हर साल नवीनीकृत किया जाता है |
  • योजना के अंतर्गत केवल तभी लाभ पाया जा सकता है जब बीमाकर्ता किसी और बीमा का कवर का लाभ नहीं ले रहा हो
  • सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के माध्यम से बीमा कराया जाता है |
  • यदि बीमाकर्ता के एक से अधिक बचत खाते हैं तो वह केवल एक बचत खाते से ही बीमा का लाभ ले सकता है |
  • वार्षिक प्रीमियम के भुगतान के बाद ही योजना का लाभ लिया जा सकता है | यदि किसी कारणवश प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो भविष्य में प्रीमियम का भुगतान करके फिर से योजना का लाभ शुरू किया जा सकता है |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन कैसे करें?

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Online Apply करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक साईट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा |
  • होम पेज पर फॉर्म के विकल्प में जाएं |
  • क्लिक करते ही आपके सामने तीन विकल्प खुलेंगे | पहला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, दूसरा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और तीसरा अटल पेंशन योजना | इनमें से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म का विकल्प आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है | अपनी भाषा का चुनाव करने पर आवेदन फॉर्म का पीडीएफ खुल जाएगा |
  • फॉर्म को डाउनलोड करके उसमें पूछी गई सारी जानकारी अच्छे से भरें | जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर |
  • सभी जरुरी दस्तावेज आवेदन फॉर्म की साथ संलग्न करें |
  • जिस बैंक में आपका खाता है वहां इस फॉर्म को जमा करें | इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा |

ये भी पढ़े: सूर्योदय योजना २०२४(Suryoday Yojana 2024) – प्रधानमंत्री की जनता को नई सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *